ETV Bharat / state

बुजुर्ग सास की बेहरमी से पिटाई करने वाली बहू पहुंची जेल, Video देख सिहर जाएंगे आप

author img

By

Published : May 14, 2022, 9:48 AM IST

जनपद में एक बुजुर्ग महिला के साथ उसकी बहू ने बेरहमी से मारपीट की, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं, मारपीट की घटना का वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Violence  Kanpur latest news  etv bharat up news  बुजुर्ग सास की बेहरमी से पिटाई  बहू पहुंची जेल
Violence Kanpur latest news etv bharat up news बुजुर्ग सास की बेहरमी से पिटाई बहू पहुंची जेल

कानपुर: जनपद में एक बुजुर्ग महिला के साथ उसकी बहू ने बेरहमी से मारपीट की, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं, मारपीट की घटना का वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. बताया गया कि बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया. पुलिस पीड़ित महिला के घर पहुंची और पूछताछ की. जिसमें पता चला कि बुजुर्ग महिला जयराम देवी अपने पति भगवानबली के साथ चकेरी के घाउखेड़ा में रहती है. उसकी बहू आरती गुप्ता महीनों से अपनी बुजुर्ग सास के साथ मारपीट करती आ रही है.

उक्त मामला शहर के चकेरी थाना क्षेत्र की है, जहां एक बहू ने अपनी 100 साल से अधिक उम्र की सास की जमकर पिटाई की, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, वीडियो के सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया. इधर, शुक्रवार को चकेरी में हुई इस घटना की पूरे शहर में चर्चा रही, जहां एक बुजुर्ग मां के 5 बेटे हैं, जो उसे दो-दो माह के लिए अपने पास रखते हैं. इसी क्रम में एक बेटे की पत्नी ने सास के साथ जमकर मारपीट की. जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी बहू के खिलाफ कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बहू ने बेरहमी से की सास पिटाई

इसे भी पढ़ें - ललितपुर गैंगरेप मामला: एसआईटी ने निलंबित थाना प्रभारी और आरोपी महिला को रिमांड पर लिया, साक्ष्य जुटाए

चकेरी के घाउखेड़ा निवासी ई-रिक्शा चालक भगवानबली गुप्ता अपनी पत्नी आरती के साथ रहते हैं. उनके दो बेटे भी हैं. उनकी बुजुर्ग मां जयराम देवी है. जिनकी उम्र करीब 105 वर्ष है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वृद्धा के पांच बेटे भगवान लाल, देवता लाल, भगवान बलि, गंगा बलि और भवानी लाल हैं. इसके अलावा दो बेटियां श्याम पति और सुंदरपति हैं. वह दो-दो महीने सभी बेटों के घर पर रहती है. करीब डेढ़ माह पहले वह गंगाबलि के घर से भगवान बलि के घर आई थीं. आरोप है कि जब भी वृद्धा अपने बेटे भगवान बलि के पास आती है तो उसकी बहू आरती उन्हें प्रताड़ित करती है. कई बार लोगों ने उसे समझाने की कोशिश भी की. लेकिन वह नहीं मानी.

वहीं, राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने उक्त मामले की थाने में शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए आरोपी बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चकेरी थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि आरोपी बहू आरती को गिरफ्तार कर शांतिभंग के तहत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, जहां वायरल वीडियो देखने के बाद बहू को जेल भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.