ETV Bharat / state

तमंचा दिखाकर बैंक के बाहर युवक से लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 9:18 PM IST

कानपुर में युवक के साथ लूट की गई.
कानपुर में युवक के साथ लूट की गई.

कानपुर में बैंक में रुपये जमा करने गए युवक से 45 हजार रुपये लूट (Loot at gunpoint in Kanpu ) लिए गए. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कानपुर में युवक के साथ लूट की गई.

कानपुर : बर्रा थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा की कर्रही शाखा के बाहर एक युवक से तमंचे के बल पर 45 हजार रुपये लूट लिए गए. घटना शुक्रवार को गुलाबी बिल्डिंग के पास हुई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मदद लेने के बहाने युवक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

रुपये जमा कराने गया था युवक : कानपुर साउथ के खाड़ेपुर का रहने वाला पुष्पांकर विश्वकर्मा ने बताया कि शुक्रवार को वह बर्रा के कर्रही स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में अपने खाते में 45 हजार रुपए जमा करने गए थे. बैंक के अंदर वह वाउचर भर रहे थे कि तभी एक युवक उनसे पेन मांगने लगा. उसी के बगल एक महिला भी खड़ी थी. उसने भी पेन मांगा तो पेन उसे दे दिया. इसके बाद मुझसे सामान उठवाने में मदद मांगी. पुष्पांकर ने बताया कि वह लुटेरों के झांसे में आ गया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा : पुष्पांकर ने बताया कि वह उनकी मदद करने के लिए चला गया. वह बैंक के बाहर गुलाबी बिल्डिंग के पास गया. वहां लुटेरे ने तमंचा लगाकर 45 हजार रुपये छीन लिए. इस पूरे मामले में एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही बर्रा पुलिस बैंक पहुंच गई थी. बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : हाथों से आसमां की ओर इशारा करते हुए सपा विधायक बोले, वो है और इन्साफ अभी जिंदा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.