ETV Bharat / state

लंदन से आकर बेटी ने पिता के खिलाफ दर्ज कराया केस, बोली-कई महिलाओं से हैं अवैध संबंध

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 10:36 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 11:00 PM IST

यूपी के कानपुर में लंदन में पढ़ाई कर रही बेटी ने अपने पिता के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर: जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटी अपने ही पिता के खिलाफ लंदन से आकर शिकायत दर्ज कराई है. बेटी का आरोप है कि उसके पिता अय्याशी के लिए मां से पैसों की मांग करते हैं. पैसे न देने पर उनके साथ मारपीट करते हैं. बेटी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध: नौबस्ता थाना क्षेत्र के किदवई नगर के वाई वन ब्लॉक में रहने वाली सिद्धात्री अवस्थी लंदन में रहकर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है. सिद्धात्री ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता राजेंद्र कुमार अवस्थी अय्याश किस्म के व्यक्ति हैं. उनके कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध भी हैं. इसी वजह से पिता अक्सर नशे की हालत में मां को मारते पीटते हैं.

इसे भी पढ़ें-पति कर रहा था बाहरवाली से बात, पत्नी ने जताया विरोध तो पिला दिया जहर


जेवर देने से मना करने पर मां को पीटा: सिद्धात्री ने बताया कि उसका एक भाई दिल्ली में ठेकेदारी करता है. जबकि दूसरा लखनऊ में बिजनेसमैन है. भाई ने उसकी शादी के लिए कुछ नगदी और जेवर भी इकट्ठा किए हुए थे. जिसे मां ने घर की अलमारी में सुरक्षित रखा था. बीती 30 जुलाई को जब पिता ने नशे की हालत में मां से लॉकर की चाबी मांगी तो उन्होंने मना कर दिया. इस पर पिता ने उन्हें काफी पीटा, जिससे उन्हें काफी गंभीर चोटे भी आई. बेटी का कहना है कि मां को सांस लेने में काफी तकलीफ होती है. जिसके लिए उनके नाक में ऑक्सीजन पाइप लगा हुआ था. पिता ने पिटाई के बाद वो ऑक्सीजन पाइप भी हटाकर फेंक दिया. इसके साथ ही मां ने कहा कि कि तू कैसे बचेगी. किसी तरह मां जब होश में आई तो उसने अपना ऑक्सीजन पाइप स्वयं लगाया. इस पूरी घटना के बारे में अपने बच्चों को जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही वह लंदन से कानपुर आ गई.

इसे भी पढ़ें-Live in relation पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी, कहा- हर मौसम में साथी बदलना ठीक नहीं

जांच की जा रही हैः एसीपी बाबू पुरवा अभिषेक पांडे ने बताया कि पीड़िता की बेटी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

Last Updated : Sep 2, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.