ETV Bharat / state

कानपुर में छात्रों ने बोला जय श्री राम तो अध्यापक ने जमकर की पिटाई

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 7:29 PM IST

कानपुर के एक स्कूल में धार्मिक नारे लगाने पर शिक्षक द्वारा दो छात्रों की पिटाई करने का मामला सामने आया है. अभिभावकों की शिकायत पर प्रिंसिपल ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

छात्रों ने बोला जय श्री राम तो अध्यापक ने जमकर की पिटाई
छात्रों ने बोला जय श्री राम तो अध्यापक ने जमकर की पिटाई

कानपुर: जिले के एक स्कूल में धार्मिक नारे लगाने पर दो छात्रों को स्कूल शिक्षक ने बुरी तरह पीट दिया. अभिभावकों की शिकायत पर स्कूल प्रिंसिपल ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है. मामला कानपुर साउथ के किदवई के k-block स्थित एक प्राइवेट स्कूल का है.

अभिभावकों के अनुसार उनके दो बच्चे स्कूल में कक्षा 6 के छात्र हैं. 25 जुलाई को दोनों स्कूल गए थे. इसी दौरान बच्चों ने किसी बात पर जय श्रीराम का नारा लगा दिया था. इस पर चंदर क्रिस्टी नाम का शिक्षक भड़क गया. वह दोनों छात्रों को क्लास से घसीटते हुए स्टाफ रूम तक लेकर गया. जहां दोनों बच्चों को डंडे से जमकर मारा और रुम के बाहर हाथ ऊपर कर खड़ा कर दिया. इससे बच्चों का बुरा हाल हो गया. शिक्षक चंदर क्रिस्टी ने दोनों बच्चों को डांटते हुए कहा कि आज के बाद कोई भी इस स्कूल में धार्मिक नारे नहीं लगाएगा.

इसके बाद जब दोनों बच्चे अपने घर पहुंचे तो रोने लगे. इस पर परिजनों ने बच्चों से रोने का कारण पूछा तो उन्होंने पूरी मामले की जानकारी दी. इस पर अगले दिन पिता सतीश द्विवेदी और हर्षित द्विवेदी स्कूल पहुंचे. वहां उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल को मामले से अवगत कराया. इस पर अध्यापक चंदन को प्रिंसिपल ने अपने ऑफिस में बुलाया और अभिभावकों से माफी मंगवाई.

वहीं, मामले में स्कूल सेंट थॉमस के प्रिंसिपल माल्विन डिसूजा ने बताया कि उनके पास छात्रों के अभिभावक मिलने आए थे. अभिभावकों ने लिखित रूप से अध्यापक चंदन क्रिस्टी की शिकायत की थी. इसके बाद उनको हमने अपने ऑफिस बुलाया था, जहां चंदन क्रिस्टी ने हाथ जोड़कर दोनों अभिभावकों से माफी मांगी थी. इसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: शरारती तत्वों ने धार्मिक स्थल की छत पर लगे लाउड स्पीकर को तोड़ा, लगाए धार्मिक नारे

यह भी पढ़ें: मस्जिद में चढ़कर धार्मिक नारे लगाने का वीडियो वायरल, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: फीस जमा न होने पर बच्चों को दिनभर किया था धूप में खड़ा, अब स्कूल की मान्यता होगी रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.