ETV Bharat / state

चावल की बिल्टी पर हरियाणा से बिहार जा रही थी 35 लाख की अवैध शराब, पुलिस ने चालक सहित पकड़ा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 8:51 PM IST

यूपी के कानपुर में पुलिस ने बड़ी ही चालाकी के साथ ले जाई जा रही अवैध शराब को पकड़ लिया. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर: जिले के नवाबगंज थाना पुलिस ने हरियाणा से बिहार तस्करी करके ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 412 पेटियां बरामद की है .पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत करीब 35 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है. वही, ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

मुखबिर की सूचना पर  नवाबगंज थाना पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब.
मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज थाना पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब.
पुलिस के मुताबिक, 17 सितंबर 2023 दिन रविवार की सुबह करीब 4 बजे पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक जिसका नंबर CG 08AW 0741 से अवैध माल दूसरे राज्य को भेजा जा रहा है. सूचना मिलते ही नवाबगंज थाना पुलिस द्वारा ट्रक को रोककर पूछताछ की गई तो ड्राइवर ने बताया कि वह चावल लेकर सोनीपत (हरियाणा) से पटना (बिहार) जा रहा है. पुलिस द्वारा जब ट्रक चालक से माल की बिल्टी मांगी गई तो उसने चावल के परिवहन की बिल्टी दिखा दी. वहीं, पुलिस ने जब ट्रक में लदे माल को चेक किया तो अवैध शराब की पेटियां थी. नवाबगंज थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने जब ट्रक चालक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि अपना नाम समरथ उरई निवासी बताया. आरोपी ने बताया कि उसने बताया कि बिहार में शराब की बिक्री अवैध है, इसलिए इसकी चोरी छिपे सप्लाई की जाती है.


डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि नवाबगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गंगाबैराज से बिठूर वाली रोड पर चेकिंग के दौरान हरियाणा से बिहार ले जा रहे अवैध शराब से भरे ट्रक को पुलिस पकड़ा लिया था. पुलिस ने ट्रक से करीब 412 पेटी अवैध शराब बरामद की है. जिसकी कीमत करीब 35 लाख है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को जिसका ट्रक है उसकी भी जानकारी मिल गई है. जिसके लिए ट्रक चालक ट्रक लेकर जा रहा था, उसकी भी जानकारी पुलिस ने निकाल ली है. जल्द ही इन लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही इन पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-होटल में इंटरव्यू ले रहे बंटी-बबली गिरफ्तार, बेरोजगारों को ठगने के लिए बनाई थी फर्जी कंपनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.