ETV Bharat / state

एमबीबीएस छात्र मौत मामला : साहिल का शव मिलने से पहले 20 मिनट बंद था कैमरा, सुबह 3 बजे के बाद छात्रों ने सुनी थीं आवाजें

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 6:59 PM IST

कानपुर में एमबीबीएस छात्र (Kanpur MBBS Student Death case) का शव खून से लथपथ मिला था. इसमें मामले में पुलिस की जांच में सामने आया कि छात्र का शव मिलने से पहले 20 मिनट तक कैमरा बंद था. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने बताया कि कानपुर का यह पहला ऐसा केस है, जिसमें डॉक्टरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थितियों का मिलान कर रिपोर्ट तैयार की.

Etv Bharat
Etv Bharat

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने एमबीबीएस छात्र मौत मामले की जांच के बारे में दी जानकारी

कानपुर: शहर के बिठूर थाना क्षेत्र स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में रविवार सुबह एमबीबीएस छात्र मथुरा निवासी साहिल सारस्वत की खून से सनी लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस ने 48 घंटे तक जो तफ्तीश की, उसमें सामने आया है कि सुबह आठ बजे पुलिस को साहिल की बॉडी संबंधी सूचना कॉलेज प्रबंधन की ओर से दी गई थी. वहीं, सुबह हॉस्टल के बेसमेंट के पास लगा कैमरा 5.50 बजे से 6.10 बजे तक यानी कि 20 मिनट तक बंद रहा था. हालांकि, फ्लोर के अन्य कैमरे चालू थे. यही नहीं, सुबह तीन बजे के बाद तक हॉस्टल के अन्य छात्रों ने साहिल की आवाजें सुनी थीं.

इसका मतलब है कि साहिल की मौत तीन बजे के बाद हुई है. अब, पुलिस को इस मामले का खुलासा करने में बहुत कम साक्ष्य ही जुटाने रह गए हैं. साहिल की चप्पल उठाने वाले छात्रों से भी पुलिस ने पूछताछ की है. मंगलवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बातचीत के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारी टीमें काम कर रही हैं. हम सही और सटीक साक्ष्यों के आधार पर जांच करके जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे.

पहली बार घटनास्थल पर पहुंची डॉक्टरों की टीम: संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि यह कानपुर का पहला ऐसा मामला है, जिसमें डॉक्टरों की टीम ने साहिल का पोस्टमार्टम करने के बाद घटनास्थल का भी निरीक्षण किया. डॉक्टरों के मुताबिक, साहिल की सिर की हड्डियां टूटी थीं. पसलियों में फ्रैक्चर मिला और भी चोटें थीं. अब डॉक्टरों ने दोनों ही स्थितियों का निष्कर्ष निकालने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार की है. वहीं, कैम्पस में भी पुलिसकर्मियों ने कई अन्य साक्ष्य जुटाए हैं.

यह भी पढ़ें: कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र का लहूलुहान शव मिला, मर्डर की आशंका

यह भी पढ़ें: रामा मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र का शव मिलाः शरीर पर मिले चोट के निशान कर रहे हत्या की ओर इशारा, पुलिस की निगाह कैंपस में रहने वालों पर

यह भी पढ़ें: कानपुर में MBBS छात्र की मौत का मामलाः साहिल को खूब शराब पिलाकर मारा-पीटा गया, सीसीटीवी से पुलिस को मिले क्लू, पिता बोले-हमें न्याय चाहिए

यह भी पढ़ें: रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र की मौत : गर्लफ्रेंड से जुड़े साहिल की मौत के तार, दोस्तों से पूछताछ में मिला इनपुट

यह भी पढ़ें: कानपुर में एमबीबीएस छात्र की मौत : फॉरेंसिक टीम ने ड्रोन से हॉस्टल का चप्पा-चप्पा छाना, छात्रों का हुआ बेंजाडीन टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.