ETV Bharat / state

इंस्पेक्टर साहब के रसोइए ने होमगार्ड को दी धमकी, थाने में गाली-गलौज का वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 7:24 AM IST

कानपुर के बिल्हौर थाना में बुधवार को इंस्पेक्टर के रसोइए ने थाने में तैनात होमगार्ड से अभद्रता की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में रसोइया होमगार्ड को धमकाते हुए नजर आ रहा है.

Crime news kanpur
Crime news kanpur

वायरल वीडियो.

कानपुरः जिले के बिल्हौर थाना में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड से अभद्रता का मामला सामने आया. इसका आरोप थाने में तैनात इंस्पेक्टर के रसोइए पर लगा है. दोनों के बीच विवाद एक कुर्सी को लेकर हुआ. इसके बाद होमगार्ड ने इंस्पेक्टर के रसोइए पर बदसलूकी और गाली गलौज करने का आरोप लगाया. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर लोगों तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. मामला बुधवार देर शाम का बताया जा रहा है.

होमगार्ड देशराज सिंह ने बताया कि बुधवार को उसका इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह के चौकीदार लालाराम से कुर्सी को लेकर विवाद हो गया. वह कुर्सी मालखाने से लेकर आए थे, जिसे उन्हें 5 बजे जमा करना था. इसी बीच लालाराम वहां पहुंचा और कुर्सी लेकर जाने लगा. उसने मना किया तो और अंदर से दूसरी कुर्सी ले जाने की बात कही, तो वह लालाराम झल्ला उठा. वह गाली-गलौज करने लगा और उसे धमकाने लगा. बता दें कि वायरल वीडियो में भी चौकीदार लालाराम अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए होमगार्ड को धमकाता हुआ नजर आ रहा है.

होमगार्ड ने आगे बताया कि लालाराम को पिता शिवप्रसाद कठेरिया की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे से चौकीदार की यह नौकरी मिली है. वह इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह का चौकीदार है. उनके घर पर साफ-सफाई और रसोइए का काम करता है. बुधवार को इंस्पेक्टर साहब का धौंस दिखाकर उसे हड़काता रहा और गाली-गलौज की. वहीं, जब इस मामले में इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह से शिकायत की गई, तो उन्होंने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि घर ले जाकर उस समझाता हूं.

नोट-ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ेंः Crime News : लखनऊ में लोकल अपराधियों को बाहरी चोर दे रहे चुनौती, पुलिस के लिए बने सिरदर्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.