ETV Bharat / state

मसाला फैक्ट्री में लगी आग, हल्दी की बोरियां जलीं, दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 1:35 PM IST

कानपुर की एक मसाला फैक्ट्री में आग (kanpur masala factory fire) लग गई. लोगों ने इसकी जानकारी दमकल को दी. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना के दौरान प्लांट बंद था.

पे्ि
ि्ेप

कानपुर : शहर में मंगलवार को घना कोहरा था. इस बीच बिठूर स्थित गोल्डी मसाला फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. धुआं उठता देख राहगीर रुक गए. लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. दमकल ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

बिठूर में गोल्डी मसाला फैक्ट्री है. मंगलवार को प्लांट बंद था. इस दौरान अचानक फैक्ट्री में रखी हल्दी को बोरियों में आग भड़क उठी. धुएं का गुबार उठने पर राहगीरों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही दमकल को भी दी. पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जब फैक्ट्री के अंदर कर्मी पहुंचे तो हल्दी की बोरियों में आग लगी हुई थी. मुस्तैदी के साथ कर्मियों ने कुछ देर में आग बुझा दिया. वही फैक्ट्री में हुई इस घटना के बाद उद्यमियों के फोन घनघनाने लगे.

एफएसएसओ परमानंद पांडेय ने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली दमकल की गाड़ियां समय से पहुंच गईं थीं. प्रथम दृष्टया आग लगने के कारणों की जांच की गई तो सामने आया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. फैक्ट्री में आग बुझाने के प्रबंध थे या नहीं, इसकी जांच कराएंगे. वहीं गोल्डी समूह के निदेशक आकाश गोयनका ने बताया कि मसाला फैक्ट्री में आग लगी थी. आग से हमारे उत्पादों को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. घटना के दौरान प्लांट भी बंद था.

यह भी पढ़ें : शहादत से पहले सिपाही सचिन ने दिखाई दिलेरी, अपने दम पर बदमाश को पकड़ा, हिस्ट्रीशीटर पिता को छुड़ाने के लिए बेटे ने पीछे से मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.