ETV Bharat / state

UP Election 2022: कांग्रेस ने खुशी दुबे की मां की बजाय बहन नेहा को बनाया प्रत्याशी, जानिए क्यों?

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 4:07 PM IST

कांग्रेस ने कल्याणपुर विधानसभा से खुशी दुबे की मां की जगह अब उनकी बहन नेहा तिवारी को बनाया प्रत्याशी बनाया है. नेहा तिवारी ने मंगलवार को अपना नामांकन भरा.

congress candidate
neha tiwari

कानपुर: कल्याणपुर विधानसभा (Kalyanpur Assembly) से कांग्रेस ने खुशी दुबे की मां की जगह उनकी बहन नेहा तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने सोमवार को जारी सूची में कांग्रेस ने खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को उम्मीदवार बनाया था लेकिन उनके वोटर लिस्ट में नाम में गड़बड़ी और दस्तावेज अधूरे होने के कारण नेहा तिवारी को उम्मीदवार घोषित किया है. नेहा तिवारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आकर अपना नामांकन भरा है. नेहा तिवारी का कहना है कि बहन को न्याय न मिलने के चलते वब राजनीति में उतरी है.

गौरतलब है खुशी दुबे वर्तमान में जेल में बंद हैं. कुछ ही दिन पहले खुशी की मां गायत्री तिवारी की मुलाकात कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से हुई थी. इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में गायत्री तिवारी को उम्मीदवार बना सकती है. पार्टी ने खुशी दुबे की मां को प्रत्याशी घोषित कर दिया था.लेकिन दस्तावेजों में गड़बड़ी और वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण खुशी दुबे की मां की जगह उनकी बहन नेहा को कल्याणपुर विधानसभा से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. नेहा ने चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

यह भी पढ़े:UP Assembly Election 2022: विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे सपा प्रत्याशी नरेंद्रपाल सिंह

गौरतलब है कि कानपुर में विकास दुबे के साथ पुलिस मुठभेड़ में खुशी दुबे के पति अमर दुबे का एनकाउंटर हो गया था. खुशी दुबे और अमर दुबे की शादी को कुछ ही दिन हुए थे. पुलिस ने अपनी जांच में साजिश रचने का जिम्मेदार खुशी दुबे को भी माना और इसके बाद खुशी को जेल पहुंचा दिया. तब से लेकर अब तक खुशी दुबे जेल में सजा काट रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.