ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले, गंगा को प्रदूषण से मुक्त कर कानपुर का औद्योगिक स्वरूप लौटाएंगे

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 8:50 PM IST

कानपुर पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि वह गंगा को प्रदूषण से मुक्त कर शहर का औद्योगिक स्वरूप लौटाएंगे.

Etv bharat
सीएम योगी बोले, गंगा को प्रदूषण से मुक्त कर कानपुर का औद्योगिक स्वरूप लौटाएंगे

कानपुर: शहर की जो पहचान एक औद्योगिक नगरी के तौर पर रही है, उस पर सालों से एक दाग़ लगता था, की यहां बहने वाली मोक्षदायिनी गंगा में सीसामऊ समेत कई अन्य नालों का दूषित पानी जाता है. हालांकि अब मैं बता दूं की मां गंगा को प्रदूषण मुक्त (Ganga free from pollution) करके कानपुर की औद्योगिक स्वरुप वाली पहचान को हम वापस दिलाएंगे. इसके लिए देश के पीएम मोदी खुद लगातार नजर बनाये हुए हैं. शुक्रवार को कानपुर के नवाबगंज स्थित वीएसएसडी डिग्री कालेज में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह बातें सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहीं.

सीएम ने कहा कि पूरे सूबे के साथ कानपुर में विकास की रफ़्तार बहुत तेज है. शुक्रवार को 400 करोड़ की 272 परियोजनाओं को शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जर्मनी में यूपी के मंत्री रोड शो कर रहे हैं. यहां के उद्यमियों से आह्वान करता हूं, जिस सेक्टर में आप निवेश करना चाहते हैं, आपका स्वागत है, शहर के बाहर रिंग रोड बनने जा रही है, वहां निवेश करिये. निजी निवेशकों को तो आगे आना चाहिए.

Etv bharat
सीएम योगी ने कार्यक्रम में की शिरकत.
कानपुर में यह बोले सीएम योगी.

सीएम ने कहा कि अब प्रदेश व देश की डबल इंजन सरकार से कानपुर का तीन गुना विकास कराएंगे, जो उद्यमी निवेश करेगा, उसे सुरक्षा हम देंगे. कानपुर में बहुत जल्द मेट्रो के दूसरे व तीसरे चरण का काम पूरा होगा. उसके उद्घाटन पर हम खुद आएंगे. सरकार ने आमजन को मिलने वाली तमाम सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है. बोले, 1970-80 के दशक में कुछ ऐसे लोग थे, जिन्होंने कानपुर में विकास पर ध्यान नहीं दिया. उसी कानपुर का विकास अब योगी सरकार कराएगी. इससे पहले कार्यक्रम में उद्यमियों, चिकित्सकों, शिक्षकों ने सीएम का स्वागत किया.

Etv bharat
सीएम योगी को महिलाओं ने सम्मानित किया.

सीएम ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम में मंच पर आने से पहले प्रदर्शनी में मेट्रो का मॉडल देखा. इसके अलावा शहर के लिए कार्यरत र्स्टाटअप को देखकर उन्हें भी सराहा. सीएम ने पीएम आवास, ओडीओपी योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया. अन्नप्राशन के दौरान बच्चों को खीर खिलाई. सीएम के संबोधन से पहले भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने सीएम से कहा, कि शहर में स्पीच एंड हियरिंग इंस्टीट्यूट निर्माण का जो काम जारी है, उसे तेजी से पूरा करा दें.

Etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को अन्नप्राशन कराया.

इस मौके पर सांसद सत्यदेव पचौरी, महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, अभिजीत सिंह सांगा, महेश त्रिवेदी, एमएलसी विजय बहादुर पाठक, अरुण पाठक, प्रियंका रावत सुरेश अवस्थी, रघुनंदन भदौरिया आदि उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः प्रबुद्धजन सम्मेलन में बोले CM योगी, यूपी को इकनॉमी में नंबर वन बनाना है

Last Updated :Dec 9, 2022, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.