ETV Bharat / state

कानपुर सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली 13 ट्रेनों के प्लेटफार्म में परिवर्तन

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 9:53 PM IST

कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर गुजरने वाले 13 ट्रेनों के प्लेटफार्म में परिवर्तन किया गया है. ऐसा एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा में छात्रों को लाने और ले जाने के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने की वजह से किया गया है.

कानपुर सेंट्रल स्टेशन.
कानपुर सेंट्रल स्टेशन.

कानपुर : कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर गुजरने वाली 13 ट्रेनों (8 परीक्षा स्पेशल) के प्लेटफार्म में बदलाव किया गया है क्योंकि एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा में छात्रों को लाने और ले जाने के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. पटना-आनंद विहार, भागलपुर-नई दिल्ली, बीकानेर-जोधपुर हावड़ा, आनंद-विहार भुवनेश्वर जैसी कई ट्रेनें शामिल हैं, जो 6 अप्रैल, 7 अप्रैल और 8 अप्रैल से चलेंगी. इन ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म रेलवे ने तय किए हैं. प्लेटफार्म नंबर 1, प्लेटफार्म नंबर 3, प्लेटफार्म नंबर 4, प्लेटफार्म नंबर 5 और प्लेटफार्म नंबर 8 परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए चुने गए हैं.

इन प्लेटफॉर्म से होगा इन ट्रेनों का संचालन

प्लेटफार्म नंबर एक से भागलपुर से नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन संख्या 02349 अप्रैल 6 और अप्रैल 13 को चलाई जाएगी. वहीं 8 अप्रैल को प्लेटफार्म नंबर 1 से ट्रेन संख्या 3297 पटना-आनंद विहार परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. प्लेटफार्म नंबर 3 से ट्रेन नंबर 04123 प्रतापगढ़ कानपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. प्लेटफार्म नंबर 4 से गाड़ी संख्या 08203 दुर्ग-कानपुर सेंट्रल ट्रेन चलाई जाएगी. वहीं गाड़ी संख्या 08204 कानपुर सेंट्रल से दुर्ग के बीच चलाई जाएगी. प्लेटफार्म नंबर 5 से गाड़ी संख्या 02388 बीकानेर-जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 02386 हावड़ा से जोधपुर-बीकानेर चलाई जाएगी. वहीं एग्जाम स्पेशल ट्रेन संख्या 03298 आनंद विहार से पटना चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 02350 नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. बता दें कि यह ट्रेन 7 और 14 अप्रैल को चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 02814 आनंद विहार से भुवनेश्वर के बीच चलाई जाएगी. वहीं ट्रेन संख्या 05066 पनवेल से गोरखपुर के बीच चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 08310 संभलपुर से जम्मू तवी चलेगी. वहीं प्लेटफार्म नंबर 8 से गाड़ी संख्या 01073 लोकमान्य तिलक से प्रतापगढ़ के बीच ट्रेन चलाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें - गांव में विकास नहीं हुआ तो 81 वर्षीय महिला ने ठोकी प्रधान पद की दावेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.