500 रुपये दीजिए और कानपुर मेट्रो में मनाइये अपना जन्मदिन

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 6:22 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 6:31 PM IST

इस तर सजे हुए कोच में मना सकेंगे अपना जन्मदिन.

अब कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) जन्मदिन मनाने के लिए खास मौका दे रहा है. इसके तहत 500 रुपये चुकाने पर मेट्रो के अंदर जन्मदिन मना सकेंगे. इसके लिए मेट्रो प्रशासन ने खास तैयारी की है.

कानपुर: हर इंसान अपने जन्मदिन (Birthday) को एक खास दिन के तौर पर मनाता है. लोग अपने पसंदीदा स्थलों पर घूमने जाते हैं. दोस्तों के साथ कार या बाइक पर केक काटते हैं, फिल्में देखते हैं. अब, कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) की ओर से शहर के लोगों को अपना जन्मदिन मेट्रो के अंदर मनाने का एक खास मौका मिल सकेगा. मेट्रो के एक कोच को रंग-बिरंगे गुब्बारों व अन्य सजावट की सामग्री से सजाया जाएगा.

इस तर सजे हुए कोच में मना सकेंगे अपना जन्मदिन.
इस तर सजे हुए कोच में मना सकेंगे अपना जन्मदिन.


कानपुर मेट्रो के उपमहाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि हर व्यक्ति के लिए अपने मित्रों व स्वजनों के साथ मेट्रो के अंदर अपना जन्मदिन मनाना एक खास तरह का अनुभव होगा. उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति को जन्मदिन की तिथि से पांच दिनों पहले ही मेट्रो प्रशासन को जानकारी देनी होगी. इस आयोजन के लिए 500 रुपये भी खर्च करने होंगे. जो लोग इस आयोजन में शामिल होंगे, उन्हें मेट्रो का टिकट भी खरीदना होगा. हालांकि मेट्रो के अंदर किसी तरह के खाने-पीने की सुविधा नहीं होगी. इसके अलावा न ही तेज आवाज में गाना सुन सकेंगे. इसी तरह मेट्रो के अंदर चाकू, माचिस भी नहीं ले जा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-आईआईटी कानपुर के निदेशक ने पहली बार मेट्रो में किया सफर, यूपीएमआरसी एमडी रहे साथ में

ईकोसिस्टम विकसित करने की ओर यूपीएमआरसी
यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन (UP Metro Rail Corporation) के अफसरों ने बताया कि कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट के साथ ही अब ईकोसिस्टम विकसित करने पर जोर दिया जाएगा. इसके लिए आरामदायक सफर के साथ-साथ मेट्रो के स्टेशनों पर खान-पान की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. कई निजी कंपनियों की ओर से आईआईटी, कानपुर यूनिवर्सिटी, गीता नगर और एलएलआर हास्पिटल स्टेशनों पर फूड के स्टाल खुल गए हैं. इसके साथ ही मेट्रो ने फूड स्टाल के लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं. आमजन सरकार के ई-टेंडरिंग पोर्टल से जानकारी ले सकते हैं.

Last Updated :Sep 20, 2022, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.