ETV Bharat / state

Stunting in Kanpur: बिना अनुमति स्टंटबाजी करने पर केस दर्ज, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 12:20 PM IST

कानपुर में सोमवार को बिना अनुमति एक कंपनी के स्टंटबाजी दिखाने पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने तीनों स्टंटबाजों की बाइकों का चालान कर दिया. साथ ही तीनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया. ईटीवी भारत सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

स्टंटबाजी
स्टंटबाजी

स्टंटबाजी का वीडियो वायरल

कानपुर: महानगर के गुजैनी थाने की पुलिस ने बिना परमिशन स्टंटबाजी करने पर सोमवार को बाइकों का चालान कर दिया. इसके बाद उनको जब्त कर लिया. साथ ही स्टंट कर रहे तीनों राइडरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. वहीं, स्टंटबाजी देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और स्टंटबाजी रुकवाकर कार्रवाई की.

एक प्रतिष्ठित बाइक कंपनी द्वारा गुजैनी थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे के पास बाइकों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी लगाई गई थी. लेकिन, जैसे ही क्षेत्रीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई, वहां पर स्टंटबाजी होने लगी. स्टंटबाजी होने के दौरान क्षेत्रीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके साथ ही लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई. वहीं, कुछ क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस से इस स्टंटबाजी की शिकायत की.

सूचना पर पहुंचे गुजैनी थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने उन बाइकों को जब्त कर उन पर 15-15 हजार रुपये का चालान काट दिया. इसके साथ ही उन तीनों बाइक राइडरों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया. इसमें एक स्टंट राइडर का नाम विक्रम सिंह, दूसरे का नाम हवा सिंह और तीसरे का नाम विकास सिंह है. गुजैनी थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि बिना परमिशन के कैंप लगाकर स्टंटबाजी की जा रही थी. इसके चलते यह कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें: Vehicle modification : बदलते दौर के साथ बदलेगी आपके वाहन की दुनिया, जानिए क्या हो रहे बदलाव



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.