ETV Bharat / state

कानपुर के विकास में तेजी की 'चर्चा' के लिए पीएम मोदी से मिले भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 9:04 PM IST

भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. सांसद ने 20 मिनट तक कानपुर के विकास समेत कई मुद्दों पर पीएम के साथ 'चर्चा' की.

etv bharat
पीएम मोदी से मिले भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी

कानपुर: शहर के चौमुखी विकास और अटकी पड़ी योजनाओं को गति देने आदि मुद्दों को लेकर भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने मंगलवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को शहर में आनंदेश्वर मंदिर के सुंदरीकरण, जीटी रोड पर एलीवेटेड पुल, रिंग रोड, मलिन बस्तियों के विकास संबंधी योजना समेत कई अन्य मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी.

उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि कानपुर की लगभग 50 लाख की आबादी को एम्स की जरूरत है. इस संबंध में भाजपा सांसद ने कई दिनों पहले लोकसभा में सवाल भी उठाया था. यही नहीं, भाजपा सांसद ने पीएम मोदी से कहा कि सोलर चरखे से निर्मित धागे को खादी की मान्यता दी जाए. पीएम ने इस बात पर फौरन ही अपने निजी सचिव को बुलाया और सांसद को खादी बोर्ड अध्यक्ष (Khadi Board Chairman) से मुलाकात कराने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें:PM आवास योजना: काशी में 858 लाभार्थियों को जल्द मिलेगा आवास

भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने पीएम मोदी से बताया कि वह अपने विकास कार्यों की एक टेबल बुक भी तैयार करा रहे हैं. इसमें कानपुर के विकास कार्यों की हर तस्वीर प्रदर्शित होगी. पीएम मोदी ने भाजपा सांसद को आश्वस्त किया कि कानपुर के विकास में केंद्र से हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी. इससे शहर का औद्योगिक स्वरूप लौट सकेगा और यहां के विकास की तस्वीर अन्य जिलों के लिए नजीर बन सकेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.