सचिन तेंदुलकर के कहने पर Greenpark में बनेगा यूपी के क्रिकेटर्स का सेक्शन

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 5:19 PM IST

etv bharat

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के कहने पर ग्रीनपार्क में यूपी के क्रिकेटरों का सेक्शन बनेगा.

कानपुर: शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम (green Park Stadium) में नौ सितंबर को यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जनपद के प्रशासनिक अधिकारी (Kanpur Administrative Officer) भी मौजूद रहे. उसी दौरान उनकी मुलाकात भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मास्टर ब्लास्टर व ओपनर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Master Blaster Sachin Tendulkar) से हो गई.

बता दें कि सचिन ने यूपी के चीफ सेक्रेटरी (Chief Secretary of UP) संग विजिटर गैलरी देखी. उसी दौरान सचिन ने कहा कि अगर यहां यूपी के क्रिकेटरों का एक अलग से सेक्शन (UP Cricketers Section) बन जाए तो ज्यादा बेहतर होगा. उस सेक्शन में यूपी के क्रिकेटरों की पूरी जानकारी रहेगी जिससे कोई भी खिलाड़ी या खेल प्रेमी उसे देखेगा तो निश्चित तौर पर खुश हो जाएगा.

कानपुर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ग्रीनपार्क स्टेडियम के बारे में जानकारी देते हुए


सचिन की यह बात सुनते ही मुख्य सचिव ने प्रशासनिक अफसरों को आदेश दे दिया. मुख्य सचिव ने कहा कि तीन माह के अंदर यूपी के क्रिकेटरों का अलग से सेक्शन तैयार किया जाना चाहिए. मुख्य सचिव के कहने के बाद प्रशासनिक अफसरों ने उक्त कार्य के लिए योजना बना ली है. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन (Municipal Commissioner Shiv Sharanappa GN) ने बताया कि स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत दूसरे फेज में ग्रीनपार्क स्टेडियम के अंदर यूपी के क्रिकेटरों का अलग से सेक्शन तैयार करवा दिया जाएगा. इसे डायरेक्ट्रेट पवेलियन वाले भवन के दूसरे तल पर बनवाया जाएगा. इस काम को तीन माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- IIT कानपुर टॉपर्स को देगा फ्री शिक्षा, जेईई एडवांस के टॉप 100 छात्रों को मिलेगा योजना का लाभ


नगर आयुक्त ने कहा कि विजिटर गैलरी की ऐतिहासिक यादें संजोने के लिए मिनी थिएटर में फिल्में देख सकते हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि ग्रीनपार्क में जो स्मार्ट सिटी कार्यों के अंतर्गत विजिटर गैलरी तैयार की गई है उसमें तमाम पुराने क्रिकेटरों की ऐतिहासिक यादों को क्रिकेट बैट, बाल, कैप, खिलाड़ियों की यूनिफार्म, विकेट आदि के रूप में संरक्षित किया गया है. इसी तरह एक मिनी थिएटर रूम भी बना है. इसमें क्रिकेटर, सेलिब्रिटी, मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को चर्चित फिल्में दिखाई जाती हैं.

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले में एसआईटी गठित, 6 दिनों के लिए कैंपस बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.