ETV Bharat / state

बैंक लॉकर का मेंटेनेंस करने वाला ही निकला करोड़ों का चोर, ऐसे हुआ खुलासा

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 7:10 PM IST

कानपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर में चोरी करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लॉकर से चोरी ज्वेलरी भी बरामद कर ली है.

बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से चोरी
बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से चोरी

घटना का खुलासा करते कानपुर पुलिस कमिश्नर

कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से चोरी के मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए मेंटेनेन्स कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लॉकर से चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया है. 24 मार्च 2023 को लॉकर ऑपरेट करते समय चोरी का पता चला था.

दरअसल, नौबस्ता बसंत बिहार की रहने वाले सूर्य कुमार अवस्थी की पत्नी रमा अवस्थी शुक्रवार को किदवई नगर थाना क्षेत्र के 'के-ब्लॉक' में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंची. यहां उनका लॉकर था, जिसमें करोड़ों रुपये के सोने और चांदी के जेवर के साथ नगदी रखी हुई थी. लेकिन जैसे ही वह लॉकर चेक करने पहुंची तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि लॉकर को हाथ लगाते ही बगैर चाबी घुमाए खुल गया और रखे पैसे व जेवर भी गायब थे.

कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि एक चर्चित कंपनी को बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर मेंटेनेन्स का टेंडर दिया गया था. इसी कंपनी का कर्मचारी रायपुर थाना क्षेत्र निवासी रोहित शुक्ला बैंक ऑफ बड़ौदा में लॉकर मेंटेनेंस का काम करता था. बैंक द्वारा रोहित को लॉकर बनाने के लिए बुलाया गया था. लेकिन, उस समय लॉकर के पास कोई भी बैंक अधिकारी मौजूद नहीं था. इसका फायदा उठाकर रोहित ने लॉकर में रखे सारे गहने और रुपये चुरा लिया. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक आरोपी रोहित ने पूछताछ में बताया कि इस पूरी वारदात को उसने अकेले ही अंजाम दिया था.

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि पीड़िता जब अपने लॉकर को चेक करने पहुंची तो देखा कि लॉकर में सिर्फ चाबी घूम रही थी. जब लॉकर खोल कर देखा तो पूरा खाली था. इसपर पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी थी कि लगभग एक करोड़ रुपये के सोने चांदी के साथ कैश भी रखा हुआ था, वह सब गायब है. पुलिस ने जांच के बाद अभियुक्त रोहित शुक्लाको को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरबीआई के गाइडलाइन के अनुसार लॉकर मेंटनेंस के समय बैंककर्मचारियों को उपस्थित होना चाहिए था. लेकिन सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि आरोपी अकेले ही लॉकर का मेंटनेंस कर रहा है. आरोपी ने दूसरे लॉकर का मेंटनेंस करते समय रमा अवस्थी के लॉकर से जेवरात और कैश चुरा लिए थे.उन्होंने बताया कि आरबीआई के रूल न फॉलो करने और लापरवाही बरतने के मामले में बैंक के अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच की जाएगी.



यह भी पढ़ें:कानपुर में बैंक के लॉकर से 1.50 करोड़ रुपये के जेवरात चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.