ETV Bharat / state

बाबू सिंह आत्महत्या मामला : मुख्य आरोपी प्रियरंजन आशू ने की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- किसान की हत्या की गई, सपा नेताओं ने हड़पी जमीन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 10:30 PM IST

कानपुर के किसान बाबू सिंह आत्महत्या मामले (farmer babu singh suicide case) में मुख्य आरोपी पूर्व भाजपा नेता प्रियरंजन आशू ने प्रेस कांफ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा है कि सपा नेताओं ने किसान की जमीन हड़प ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर में मुख्या आरोपी पूर्व भाजपा नेता प्रियरंजन आशू ने प्रेस कांफ्रेंस की.

कानपुर: शहर के बेहद चर्चित किसान बाबू सिंह आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी पूर्व भाजपा नेता प्रियरंजन आशू ने शुक्रवार को श्याम नगर स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों के होश उड़ा दिए. मुख्य आरोपी प्रियरंजन ने सबसे पहले तो खुद के पुलिस से संपर्क संबंधी सारे साक्ष्य दिखाए. इसके बाद आरोप लगाया कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीबी सपा नेताओं नरेंद्र यादव, अभिमन्यु गुप्ता व अन्य ने किसान बाबू सिंह की जमीन को धोखे से हड़प लिया. मुख्य आरोपी ने पूर्व सीएम को चुनौती दी कि वह आएं और इस मामले पर उनसे बात करें.

मुख्य आरोपी प्रियरंजन ने कहा कि वह कोर्ट की शरण में हैं और न्याय मांग रहे हैं. पुलिस के सामने समर्पण क्यों नहीं किया? इस सवाल पर कहा कि जब गुनहगार नहीं हैं तो समर्पण क्यों करें. मुख्य आरोपी प्रियरंजन आशू ने कहा कि उसे कोर्ट पर पूरा भरोसा है. कहा- किसान बाबू सिंह ने आत्महत्या नहीं की, उनकी तो हत्या की गई थी. आगे कहा कि इस मामले में पुलिस ने जो रक्षक था, उसे भक्षक बना दिया. जबकि जो भक्षक थे, वह अब रक्षक बन गए हैं.

जेसीपी लॉ एंड आर्डर आनंद प्रकाश तिवारी.

जेसीपी लॉ एंड आर्डर बोले-पांच तारीख को रखेंगे अपना पक्ष

इस मामले में जेसीपी लॉ एंड आर्डर आनंद प्रकाश तिवारी को जैसे ही मालूम हुआ कि किसान बाबू सिंह आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी प्रियरंजन आशू प्रेस कांफ्रेंस कर रहा है, वैसे ही उन्होंने भी अपनी ओर से वीडियो जारी कर कहा कि वह इस मामले में पांच दिसंबर को अपना पक्ष रखेंगे. जेसीपी लॉ एंड आर्डर ने शुक्रवार को भी दावे से कहा कि मुख्य आरोपी प्रियरंजन आशू लगातार कोर्ट को गुमराह कर रहा है. जो साक्ष्य आरोपी दिखा रहा है वह कहीं से भी सही नहीं हैं.

यह भी पढ़ें : किसान बाबू सिंह आत्महत्या मामले में आरोपी राहुल जैन दिल्ली से गिरफ्तार, करोड़ों की जमीन लाखों में खरीदी थी

यह भी पढ़ें : पंचायती राज समिति के सभापति का आया फर्जी लेटर, ग्राम पंचायत सचिव को रिलीव नहीं करने को कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.