ETV Bharat / state

सपा के साथ गठबंधन पर शिवपाल ने कहा- अब अखिलेश को बोलना है

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 2:32 PM IST

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में लगी हैं. नेताओं ने इसको लेकर प्रदेश भर में दौरा शुरू कर दिया है. आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव कानपुर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

शिवपाल यादव
शिवपाल यादव

कानपुर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव गुरुवार को कानपुर पहुंचे. वे विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर इस समय प्रदेश के दौरे पर हैं. शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनको विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिए.

विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां जोर-शोर के साथ शुरू कर दी हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी भी विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका पर नजर आ रही है. क्योंकि 2017 में चाचा-भतीजा के बीच फूट पड़ने के कारण अखिलेश यादव को करारा झटका लगा था और विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी हार गई थी. शिवपाल यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बुधवार को हुई ओवैसी ओमप्रकाश राजभर और चंद्रशेखर की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, लोग एक-दूसरे से मिलेंगे और चुनावों में अपनी रणनीति तैयार करेंगे.

शिवपाल यादव.

यह भी पढ़ें: मनीष गुप्ता हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश यादव, कहा- पुलिस रक्षा नहीं लोगों की ले रही जान

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि कई बार प्रयास कर लिए हैं और वह इस मामले पर बहुत बार बोल चुके हैं. अब अखिलेश यादव को इस मामले में बोलना है. वहीं, गोरखपुर में कानपुर के शख्स की हुई हत्या के मामले में भी उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है. कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है. जब रक्षक ही भक्षक बन गए हैं तो ऐसे प्रदेश में आमजन सुरक्षित नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.