ETV Bharat / state

गोरखपुर में व्यापारी की मौत मामला: परिवार से मिलने पहुंचे सांसद संजय सिंह, बोले- प्रदेश में जंगल राज

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 8:58 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 7:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में घूमने गए कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की होटल में हुई मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां भी इस मामले में कूद चुकी हैं. देर रात आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी परिवार से मिलने पहुंचे साथ ही परिवार को ढाढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.

परिवार से मिलने पहुंचे सांसद संजय सिंह
परिवार से मिलने पहुंचे सांसद संजय सिंह

कानपुर: गोरखपुर में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर की मौत का मामला बढ़ता जा रहा है. कल सभी बड़ी पार्टियों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे और योगी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा था. देर रात आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह भी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. सांसद संजय सिंह ने उनके घर पहुंच कर परिवार को ढाढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.

बता दें कि गोरखपुर के एक होटल में हुई कानपुर के व्यापारी के मौत को लेकर सीएम योगी ने सख्त लहजे में प्रशासन को निष्पक्ष जांच के आदेश देने के साथ ही दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कही है, यही नहीं सीएम योगी परिवार से मुलाकात कर उनकी मांगों पूरा करने का आश्वासन दिया. जबकि विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक होने के चलते राजनीतिक पार्टियां गोरखपुर हत्याकांड को मुद्दा बनाने से नहीं चूक रहीं. कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव परिवार से मिलने पहुंचे थे, वहीं प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे.

परिवार से मिलने पहुंचे सांसद संजय सिंह

देर रात आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी परिवार से मिलने पहुंचे और उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी की मौत हुई, यह जीता जागता जंगलराज का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि अब व्यापारी एक जगह से दूसरी जगह जाकर व्यापार करने से भी डर रहा है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब पुलिस वाले ही हत्यारे हो जाएंगे तो ऐसे प्रदेश में सुशासन की कल्पना कौन कर सकता है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई को करनी चाहिए, क्योंकि जिस मामले में खुद पुलिस ही दोषी हो उसमें पुलिस वाले जांच करके कैसे आरोपियों को सलाखों तक पहुंचाएंगे.


चोटों के निशान हत्या का सबूत दे रहे, सदन में उठाएंगे मामलाः लल्लू

व्यापारी मनीष गुप्ता के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

बर्रा स्थित व्यापारी मनीष गुप्ता के घर सांत्वना देने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. पोस्टमार्टम में जो चोटों के निशान मिले हैं वह हत्या का सबूत दे रहे हैं. उन्होंने तत्काल हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है. यह मामला सदन में पूरे जोरशोर से उठाया जाएगा. जरूरत पड़ी तो संघर्ष किया जाएगा. दोषियों को बचने नहीं दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 1, 2021, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.