ETV Bharat / state

वंदे भारत ट्रेन 2 की 870 असेम्बेल्ड बोगी फ्रेम कानपुर में बनेंगी, 2025 में होगी डिलीवरी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 10:51 PM IST

वन्देभारत ट्रेन 2 की 870 असेम्बेल्ड बोगी फ्रेम कानपुर में बनेंगी
वन्देभारत ट्रेन 2 की 870 असेम्बेल्ड बोगी फ्रेम कानपुर में बनेंगी

कानपुर में वंदे भारत-2 की 870 असेम्बेल्ड बोगीफ्रेम (870 assembled bogie frame of Vande Bharat-2) बनेंगी. जो 2025 में डिलीवर होगी. कानपुर के वेद सैसोमैकेनिका(Veda sasomechanika) को फिर असेम्बेल्ड बोगी फ्रेम बनाने का ऑर्डर मिला है. बोगी तैयार करने का काम लगातार जारी है.

वन्देभारत ट्रेन 2 की 870 असेम्बेल्ड बोगी फ्रेम कानपुर में बनेंगी

कानपुर: देश की वीवीआईपी ट्रेनों में शामिल हो चुकी वंदेभारत ट्रेन का जो लगातार विस्तार हो रहा है, उसमें जल्द ही देश के अंदर वंदेभारत-2 ट्रेन भी चलेंगी. इन ट्रेनों में जो बोगी आपको दिखेंगी, उसमें सबसे रोचक बात यह हैं कि वह बोगीफ्रेम (असेम्बेल्ड) कानपुर में ही बनेंगे. शहर के पनकी स्थित वेद सैसोमैकेनिका के एमडी आरएन त्रिपाठी को पहली बार रेलवे मंत्रालय से 870 असेम्बेल्ड बोगीफ्रेम बनाने का आर्डर मिला है.

वन्देभारत ट्रेन 2 की असेम्बेल्ड बोगी फ्रेम
वन्देभारत ट्रेन 2 की असेम्बेल्ड बोगी फ्रेम

दरअसल, आरएन त्रिपाठी पिछले 30 सालों से इस काम को कर रहे हैं. जिसमें शुरुआती दौर में उन्होंने राजधानी, शताब्दी समेत अन्य वीवीआईपी ट्रेनों के बोगीफ्रेम आदि बनाए हैं. उन्होंने बताया कि वंदेभारत-2 के लिए पूरी उम्मीद थी कि किसी नामचीन कंपनी को ही यह काम दिया जाएगा. मगर, पिछले कार्यों की बेहतर गुणवत्ता को देखते हुए रेलवे मंत्रालय की ओर से उनकी फर्म को चुना गया. इससे कानपुर का नाम भी देश-विदेशों तक अब जाना जाएगा.

कानपुर में बन रही वन्देभारत ट्रेन 2 की बोगी फ्रेम
कानपुर में बन रही वन्देभारत ट्रेन 2 की बोगी फ्रेम
इंजनलेस ट्रेन है वंदेभारत, हर बोगी सेल्फ प्रोपिल्ड: इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत संवाददाता से विशेष बातचीत में उद्यमी आरएन त्रिपाठी ने बताया कि वंदेभारत ट्रेन इंजनलेस ट्रेन है. इसकी हर बोगी सेल्फ प्रोपिल्ड है. इसमें जो उपकरण लगे हैं, वह स्वत: संचालित होते हैं. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर तक हमें इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) से एक्सेल व्हील बनकर मिल जाएंगे. इसके बाद नवंबर के अंत तक हम वंदेभारत-2 के लिए दूसरी रैक बनाकर दे देंगे. कुछ माह पहले ही एक रैक बनाकर दी जा चुकी है. वहीं, इस आर्डर के लिए वेद सैसोमैकेनिका को करोड़ों रुपये का यह आर्डर मिला है.


यह भी पढ़ें: साड़ों से अधिक नगर निगम और जिला प्रशासन छात्र प्रखर की मौत के जिम्मेदार, सिर्फ कागजों में चल रहा अभियान

यह भी पढ़ें: दिल्ली में दमघोंटू हवा से निजात दिलाएगा आईआईटी कानपुर, बिन बादल होगी बरसात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.