ETV Bharat / state

बसपा नेता के रिश्तेदार की कार से पकड़े 50 लाख...

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 4:54 PM IST

कानपुर पुलिस ने बसपा नेता के रिश्तेदार की कार से 50 लाख से अधिक की नकदी बरामद की है. आयकर और जीएसटी की टीम भी मामले को जांचने पहुंची.

ईटीवी भारत
कानपुर पुलिस ने पकड़ी 50 लाख की नकदी.

कानपुर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कानपुर पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस ने बसपा नेता के रिश्तेदार की कार से 50 लाख से अधिक की नकदी बरामद की है. जांच के दौरान आयकर निदेशालय की टीम मौजूद रही.


मामला थाना चकेरी क्षेत्र का है. यहां फ्लाइंग स्कॉट ने जनपद उरई के थाना बजरिया निवासी आमीन राईन की गाड़ी को पकड़ा. लखनऊ के नंबर पर पंजीकृत कार को फ्लाइंग स्कॉट की टीम ने रामादेवी चौराहे से पकड़ा.

टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में नकदी मिली. फ्लाइंग स्कॉट टीम की सूचना पर आयकर जांच निदेशालय की टीम मौके पर पहुंची. इस पर कार को थाना चकेरी ले जाया गया, जहां देर रात तक नकदी के बारे में आमीन राईन से पूछताछ की जा रही थी.

ये भी पढ़ेंः सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान, कहा- सूबे में बनाएंगे पूर्ण बहुमत से सपा सरकार

बड़ी मात्रा में रुपये मिलने पर आयकर विभाग की टीम को सूचना दी गई. टीम ने नकदी की जांच की. जब आमीन राईन से नकदी से जुड़े कागजातों के बारे में पूछताछ की गई तो वह बगले झांकने लगे. इस वजह से आयकर टीम ने नकदी जब्त कर ली साथ ही जीएसटी टीम को सूचना दे दी.

आमीन राईन बसपा के यूपी वेस्ट के मुख्य सेक्टर प्रभारी शमशुद्दीन राईन का रिश्तेदार और सब्जियों का व्यापारी है. बसपा के रिश्तेदार की गाड़ी से बड़ी मात्रा में नगदी की बरामदगी को आला अधिकारी चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं, क्योंकि पूरी जांच पड़ताल में राइन बरामद नगदी से जुड़े दस्तावेज अधिकारियों के सामने पेश नही कर पाया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.