ETV Bharat / state

कानपुर: कोरोना से एक दिन में 7 मरीजों की मौत, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 596

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 1:34 AM IST

जिले में कोरोना से एक दिन में 308 मरीज मिलने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 22840 पहुंच गई है. वहीं जिले में कोरोना ने एक दिन में 7 लोगों की जान भी ले ली.

कोरोना से एक दिन में 7 मरीजों की मौत
कोरोना से एक दिन में 7 मरीजों की मौत

कानपुर: जिले में कोरोना से एक दिन में 308 मरीज मिलने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 22840 पहुंच गई है. वहीं जिले में कोरोना ने एक दिन में 7 लोगों की जान भी ले ली. इसके बाद महानगर में मरने वालों का आंकड़ा 596 पहुंच गया है. बता दें, कोरोना संक्रमित 6 रोगियों की मौत हैलट में, जबकि एक की मौत कांशीराम अस्पताल में हुई है. मरने वालों में ज्यादातर डायबिटीज, हाइपरटेंशन, दमा आदि रोगों से पीड़ित थे.


बता दें, महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं और अब बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मरने वालों की संख्या अब बढ़ रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सैंपलिंग भी बढ़ा दी है. आज आए सभी 343 लोगों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अब कुल संक्रमित 22883 हो गए हैं. इनमें 17491 रोगी अस्पतालों और होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो गए हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 4796 है.


आज जो 308 नए मरीज मिले हैं, वे श्यामनगर, दामोदर नगर, स्वरूपनगर, काकादेव, अंबेडकरनगर, नवीन नगर, कोयला नगर, किदवईनगर, बिल्हौर, बर्रा विश्व बैंक, इंद्रानगर, चौबेपुर, शताब्दी नगर, दबौली, पनकी, गंगागंज, रतनलाल नगर, मकड़ीखेड़ा, बाबूपुरवा, हनुमंत विहार, हरजेंदरनगर, सिविल लाइंस, विनायकपुर, जाजमऊ, गल्लामंडी, लाठी मोहाल, सफीपुर, पनकी, लखनपुर, पटेलनगर, जूही, अनवरगंज, बर्रा, आजादनगर, घाटमपुर, बनीपुर, भिखारीपुर, अर्मापुर, गांधीनगर, गोविंदनगर, ग्वालटोली, योगेंद्र विहार आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.