ETV Bharat / state

सेना में लांस नायक प्रेमी ने थाने में प्रेमिका के साथ लिए सात फेरे, पुलिस वाले बने बाराती

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 10:57 PM IST

Etv Bharat
नायक के पद पर तैनात प्रेमी की शादी थाने में

कानपुर देहात में सेना में लांस नायक के पद (Army Lance Naik love marriage) पर तैनात प्रेमी ने थाने में प्रेमिका के साथ सात फेरे लिए. इस दौरान पुलिस कर्मी बाराती बने. दोनों का काफी समय से अफेयर चल रहा था.

लांस नायक पद पर तैनात पवन पाल ने दी जानकारी

कानपुर देहात: जिले में एक प्रेमी जोड़े के प्रेम विवाह में पुलिस कर्मी बाराती बने. मंगलपुर थाना परिसर स्थित मंदिर में दोनों की शादी कराई गई. युवक सेना में लांस नायक के पद पर तैनात है. उसका पास के गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिजन उनके रिश्ते के खिलाफ थे. इस पर उन्होंने पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों की शादी करा दी.

जनपद कानपुर देहात के थाना मंगलपुर अंतर्गत झींझक कस्बा के कंचौसी रोड निवासी पवन पाल पुत्र श्रीपाल सेना में लांस नायक पद पर तैनात हैं. उनका पास के गांव चिताकापुरवा गांव निवासी प्रियंका पाल पुत्री सर्वेश कुमार से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने बीती 15 मई को कानपुर नगर में कोर्ट मैरिज भी कर ली थी. जानकारी होने पर दोनों के परिवार के लोग उनके खिलाफ हो गए थे. इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इससे दोनों ने पुलिस-प्रशासन ने हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई थी.

इसे भी पढ़े-प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका, जीजा ने पकड़कर जबरन कराई शादी

प्रेमी और प्रेमिका दोनों के परिजन शुक्रवार को मंगलपुर थाने पहुंचे. काफी देर तक बातचीत के बाद दोनों पक्ष विवाह के लिए तैयार हो गए. इसके बाद थाना परिसर में ही स्थित शिव मंदिर में पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े का विवाह कराया गया. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि लड़का-लड़की के कोर्ट मैरिज की जानकारी पर दोनों पक्ष थाने आए थे. इसके बाद आपसी रजामंदी के बाद दोनों पक्षों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े का विवाह मंदिर में करा दिया गया है. खुशी खुशी उन्हें यहा से विदा कर दिया गया है.

यह भी पढ़े-संत कबीर नगरः प्रेमी के शादी समारोह में पहुंची प्रेमिका, जानिए फिर क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.