ETV Bharat / state

कानपुर देहात में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- सपा ने डाकू और गुंडों को दिया संरक्षण

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 9:59 PM IST

यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को जिला अस्पताल के साथ-साथ निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने झोलाछाप पर कड़ी कार्रवाई की बात कही.

कानपुर देहात में डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.
कानपुर देहात में डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

कानपुर देहात में डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

कानपुर देहात : यूपी सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे. डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल के अलावा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

जिला अस्पताल में पहुंचकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. वहां पर मौजूद तमाम मरीजों व तीमारदारों से भी उन्होंने बात की. वहीं मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. कहा कि समाजवादी पार्टी जब-जब सत्ता में रही है, महिलाओं पर अत्याचार करने वालों और गुंडे व डाकू को हमेशा संरक्षण दिया है. जनता ने उन्हें पूरी तरीके से नकार दिया है. जिला अस्पताल से लगातार अव्यवस्थाएं मिलने पर उन्होंने कहा कि जानकारी जुटाई जा रही है, जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने मीडिया से बातचीत की.

वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान के तहत केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह पुलिस लाइन स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मंत्री भानु प्रताप वर्मा, मंत्री प्रतिभा शुक्ला, बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले भी मौजूद थे. मीडिया से बातचीत में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यूपी में किसी भी प्रकार से बिजली फ्री नहीं की जा सकती क्योंकि बिजली उत्पादन में कोयला लगता है, इसकी कीमत देनी पड़ती है. जो सरकारें बिजली मुफ्त कर रहीं हैं वे जनता को ऋणी बना रहीं हैं. 2024 में होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है, इसका क्या असर देखने को मिलेगा, इस सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आरोप व्यक्ति विशेष के ऊपर है, इसका पार्टी से कोई भी सरोकार नहीं है. कहा कि देश में राहुल गांधी का कोई वजूद नहीं है. ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को भी आड़े हाथ ले लिया. कहा कि एक बार सलमान खुर्शीद पाकिस्तान गए थे. वे आर्मी कैंप में घुसकर देश की बुराई कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, भारत को तीसरी महाशक्ति बनाने के लिए धरातल पर उतारी जा रही योजनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.