ETV Bharat / state

बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर भड़कीं CDO, वेतन रोकने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 7:53 PM IST

कानपुर देहात स्थित विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक के दैरान मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारी व कर्मचारियों को कई विशेष निर्देश दिए.

etv bharat
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय

कानपुर देहातः विकास भवन के सभागार कक्ष में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी इस बात का विशेष ध्यान रखें, कि वे अपने-अपने कार्यालय में समय पर उपस्थित रहें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. इस दौरान बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को लेकर भी मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए वेतन रोकने के साथ-साथ स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

बैठक में सीडीओ ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रवि की फसलों को खरीदने पर जोर दिए जाएं. किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से अच्छादित किया जाए. यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि मुक्त खाद्यान्न योजना अगले 3 महीनों के लिए बढ़ायी गई है. इसीलिए विशेष ध्यान रखा जाए कि लाभार्थियों को लाभ आराम से मिलता रहे. इसके साथ काम करने की संस्कृति में सकारात्मक बदलाव लाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. अगले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में एक मिलियन डॉलर की इकोनामिक पैदा की जाने पर विशेष ध्यान दिया जाए. गांव में ग्राम चौपाल की स्थापना की जाए जिससे, लोकल स्तर की समस्याएं हल हो सकें.

पढ़ेंः बैंक यूनियनों की हड़ताल का दिखा असर, बंद रहे लखनऊ में बैंक व पोस्ट ऑफिस

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने कार्यालयों के बाहर योजनाओं के चार्ट अवश्य लगाएं, जिससे कि आमजन को जानकारी हो सके. उन्होंने कहा कि अपने कार्यालय को साफ सुथरा रखें तथा अलमारियों में बाहर पंपलेट चस्पा करें, जिससे कि पता चले कि किस अलमारी में कौन-सी फाइल रखी है. बैठक में मुख्य रूप से जिला विकास अधिकारी गोरख नाथ भट्ट पीढ़ी, नरेश यादव, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवकीनंदन लवानिया, जिला पंचायतराज अधिकारी नमिता सरण, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.