ETV Bharat / state

जमीन पर बैठकर सीडीओ सौम्या पांडेय ने बुजुर्ग की सुनी समस्या, लोगों ने की जमकर तारीफ

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 9:37 PM IST

etv bharat
सीडीओ सौम्या पांडेय

कानपुर देहात जिले की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में वह एक बुजुर्ग के साथ जमीन पर बैठी हुई उसकी समस्या सुनती हुई दिखायी दे रही हैं. फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने उनकी जमकर सराहना की है.

कानपुर देहातः जिले की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय आए दिन अपने किसी न किसी काम की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. सौम्या पांडेय अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों की वजह से छाई रहती हैं, लेकिन इस बार जो तस्वीर वायरल हुई है, उसमें वह एक बुजुर्ग के साथ उसके बराबर पर सड़क पर बैठी हुई हैं. एक अधिकारी का इस तरह से बैठना सबको हैरान कर रहा है. मगर, वह नीचे बैठकर उस बुजुर्ग की समस्या जानने का प्रयास कर रही हैं और उन्होंने उसे हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है. इसके बाद वह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. लोगों ने उनकी जमकर सराहना की है.

बता दें कि कानपुर देहात जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अमरौधा नगर पंचायत निवासी वृद्ध धनीराम दोनों पैरों से विकलांग हैं. उन्होंने समाज कल्याण विभाग में ट्राई साइकिल के लिए आवेदन किया था. मगर, कोई उत्तर न आने पर काफी दिनों से सरकारी ऑफिस के चक्कर लगा रहे थे. शुक्रवार को वे मुख्यालय के विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग गए थे. वहां भी उन्हें मायूसी मिली.

इसके बाद धनीराम निकलकर अपने घर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने उन्हें देखा और गाड़ी रूकवाई, फिर उनके पास गईं. धनीराम से सौम्या पांडेय ने उनकी समस्या पूछी. इसके बाद उन्होंने तत्काल अधिकारियों को उनकी मदद करने के निर्देश दिए. सौम्या पांडेय ने बुजुर्ग को आश्वासन दिया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी. सीडीओ को जमीन पर बैठा देख बुजुर्ग धनीराम भी काफी भावुक हो गए. धनीराम ने बताया कि उन्होंने 3 महीने पहले ट्राई साइकिल के लिए आवेदन किया था, लेकिन साइकिल नहीं मिली. सरकारी दफ्तर से भी उनकी कोई मदद नहीं की गई. गौरतलब है कि सीडीओ सौम्या पांडेय इससे पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं.

पढ़ेंः कानपुर देहात: 5 दिनों से बुजुर्ग सीडीओ से मिलने का कर रहा इंतजार, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.