ETV Bharat / state

कन्नौज में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, महिला पहलवानों ने दिखाया कुश्ती कौशल

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 8:23 PM IST

etv bharat
कन्नौज में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन.

यूपी के कन्नौज में फिट इंडिया मुहिम के अंतर्गत बोर्डिंग मैदान में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. महिला पहलवानों ने कहा कि लड़कों के बराबर हम लड़कियां भी हैं. उनकों मौका दिया जाए तो हर वह काम कर सकती हैं, जो लड़के करते हैं.

कन्नौज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मुहिम के अंतर्गत कन्नौज जिले के बोर्डिंग मैदान में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पुरुष पहलवानों के साथ-साथ महिला पहलवानों ने भी प्रतिभाग किया. इसके साथ ही नेपाल के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. एक तरफ पूरे देश में महिला उत्पीड़न को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ कन्नौज जिले में महिलाएं राजस्थान और पंजाब से आकर दंगल में कुश्ती लड़कर महिला सशक्तिकरण की मिशाल पेश कर रही हैं.

कन्नौज में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन.

लड़कों से कम नहीं हैं लड़कियां
कन्नौज में कुश्ती प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल के भी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. इस प्रतियोगिता के दौरान महिला खिलाड़ियों ने दंगल में कुश्ती लड़कर महिलाओं को यह सन्देश दिया कि आज भी भारत में नारी किसी से कम नहीं हैं. लड़कों के बराबर हम लड़कियां हैं. उनकों मौका दिया जाए तो हर वह काम कर सकती हैं, जो लडके करते हैं. लड़कियों को स्वयं अपनी रक्षा करनी चाहिए, जिसके लिए वह अपने अंदर आत्मविश्वास रखें और खुद को मजबूत बनाएं. इस कुश्ती में सभी महिला पहलवानों ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया और एक-दूसरे को टक्कर देकर प्रतिभाग किया.

लड़कियों को खासतौर पर स्पोर्टस में उतारना चाहिए
दंगल में प्रतिभाग करने आईं पहलवान कीर्ति ने बताया कि समाज में लड़कियों को दबाया जाता है. घर से निकलने नहीं दिया जाता है. ऐसा करना बिलकुल गलत है. लड़किया लड़कों से कम नहीं हैं. उनको आगे बढ़ाया जाना चाहिए और स्पोर्टस में तो खासतौर से उतरना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: कुश्ती में भारत के पहलवान ने ईरान के पहलवान को हराया

कुश्ती में देश और दुनिया में नाम करने वाली नेहा का कहना है कि मैं कुश्ती प्लेयर हूं. आल इण्डिया भी खेल चुकी हूं, स्टेट लेवल भी खेल चुकी हूं और नेशनल लेवल पर भी खेली हूं. मैं पांच साल से खेल रही हूं. मैं लड़कियों को यही संदेश देना चाहती हूं कि जितना हो सके लड़कियां कुश्ती में ज्यादा से ज्यादा मोटीवेट हों ताकि वह सेल्फ डिफेन्स कर सकें. मैं चाहती हूं कि वह सेल्फ डिफेंस बने. लड़कियां लड़कों से किसी भी तरह से कम नहीं हैं.

Intro:कन्नौज : महिला शसक्तीकरण को लेकर जागरूक है महिलाएं, दंगल में कुश्ती लड़कर कहा लड़कों से कम नहीं है लडकियां

-----------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मुहीम के अंतर्गत कन्नौज जिले के बोर्डिंग मैदान में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे पुरुष पहलवानो के साथ-साथ महिला पहलवानो ने भी प्रतिभाग किया। नेपाल के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। एक तरफ पूरे  देश में महिला उत्पीड़न को लेकर हाहाकार मचा हुआ है तो वहीँ दूसरी तरफ कन्नौज जिले में महिलाएं राजस्थान, पंजाब से आकर दंगल में कुश्ती लड़कर महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रही है। आइए देखते है कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट। 

Body:कन्नौज में कुश्ती प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यो के खिलाड़ियों के साथ-साथ पडोसी देश नेपाल के भी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के दौरान महिला खिलाड़ियों ने दंगल में कुश्ती लड़कर महिलाओं को यह सन्देश दिया कि आज भी भारत में नारी किसी से कम नहीं है। लड़कों के बराबर लड़की है और उसको मौक़ा दिया जाए तो हर वह काम कर सकती है जो लडके करते है। लड़कियों को स्वयं अपनी रक्षा करनी चाहिए जिसके लिए वह अपने अंदर आत्मविश्वास रखे और खुद को मजबूत बनाए। इस कुश्ती में सभी महिला पहलवानो ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया और एक दूसरे को टक्कर देकर प्रतिभाग किया।

Conclusion:लड़कों से कम नहीं होती है लड़कियां

आज जहां पूरे देश महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर परेशान है तो वहीँ कुश्ती लड़ने आई महिला पहलवानो के हौसलों को और उनके जजबातों को देखकर उनसे समाज को सीख लेने की जरुरत है जो और लोगों को आत्मनिर्भर होने की सलाह दे रही है। महिला खिलाड़ियों का साफतौर से कहना है कि हमारा खेलने का मुख्य उद्देश्य देश की लड़कियों को खेल के साथ-साथ लड़कियों को आत्म रक्षा के लिए जागरूक करना है महिला खिलाड़ियों ने बताया हम लडकिया लड़को से कम नही है।
दंगल में प्रतिभाग करने आयी पहलवान कीर्ति ने बताया कि समाज में लड़कियों को दबाया जाता है घर से निकलने नही दिया जाता है। तो ऐसा यह गलत है सब लड़किया लड़कों से कम नही है उनको आगे बढ़ाया जाना चाहिए और स्पोर्टस में तो खासतौर से उतारना चाहिए।

इसी तरह कुश्ती में देश और दुनिया में नाम करने वाली नेहा का कहना है कि जी मै कुश्ती खेलती हॅू। आल इण्डिया भी खेल चूकी हॅू। स्टेट लेवल पर भी खेल चुकी हॅू नेशनल लेवल पर भी खेली हॅू। मै पाॅच साल से खेल रही हॅू। मै संदेश यही देना चाहता हॅू कि जितना हो सके तो ज्यादा से ज्यादा लड़किया मोटीवेट हो कुश्ती में ताकि वह सेल्फ डिफेन्स बन सके। आजकल आप देख रहे है कि कितना सारा गलत-गलत हो रहा है लड़कियों के साथ में तो मै वह नही चाहती। मै चाहती हॅू कि वह सेल्फ डिफेंस बने अपने आप में कुश्ती से रिलेटिव ही नही और भी गेम होते है अलग-अलग गेम होते है मै इसलिए मोटीबेट करना चाहती हॅू ताकि वह सेल्फडिफेन्स रहे, मतलब लड़की लड़कों से कम नही होती है।

बाईट - कीर्ति - महिला पहलवान पंजाब

बाईट - नेहा - महिला पहलवान राजस्थान

--------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.