ETV Bharat / state

फांसी पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 1:07 PM IST

यूपी के कन्नौज में एक गांव में विवाहिता का शव फांसी से फंदे लटकता मिला है. ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फांसी पर लटकता मिला शव (प्रतीकात्मक फोटो)
फांसी पर लटकता मिला शव (प्रतीकात्मक फोटो)

कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सपहा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला है. जानकारी के मुताबिक मृतका की शादी करीब 15 माह पहले हुई थी. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या करके शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद ससुरालवाले मौके से फरार हैं. मायके पक्ष के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सपहा गांव निवासी राजीव कुमार की शादी करीब 15 माह पहले ठठिया थाना क्षेत्र के फतुआपुर गांव निवासी ज्योति (25) के साथ हुई थी. बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में ज्योति का शव घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद पति और अन्य ससुरालीजन मौके से भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. फॉरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्र किया. मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए. मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- कन्नौज में कार ने सवारियों से भरे टेम्पो में मारी टक्कर, 19 घायल

पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नायब तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.