ETV Bharat / state

अनियंत्रित डंपर ने 5 वर्षीय मासूम को रौंदा, मौके पर हुई मौत

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 9:13 PM IST

यूपी के कन्नौज में तेज रफ्तार डंपर ने पांच वर्षीय बालक को रौंद दिया. हादसे में बच्चे की मौत हो गई है. पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और बच्चे के शव को मोचर्री में रखवा दिया है.

अनियंत्रित डंपर ने  मासूम को कुचला.
अनियंत्रित डंपर ने मासूम को कुचला.

कन्नौज: हरदोई-कन्नौज स्थित सदर कोतवाली क्षेत्र के बक्शीपुरवा गांव के सामने तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पार कर रहे पांच वर्षीय बालक को रौंद दिया. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया. घटना के बाद चालक-परिचालक डंपर को मौके पर छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार सोमवार को सदर कोतवाली के महादेवी चौकी घाट क्षेत्र बक्शीपुरवा गांव निवासी प्रमोद का पांच वर्षीय पुत्र नीरज सड़क पार कर रहा था. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे रौंद दिया. इससे बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद चालक परिचालक डंपर को मौके से छोड़कर भागने का प्रयास किया. लेकिन लोगों ने चालक विनोद कुमार और परिचालक लवकुश को दौड़ाकर पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. शव देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. आक्रोशित परिजनों ने जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ-कानपुर हाइवे पर दर्दनाक हादसा : ई-रिक्शा चालक युवक की मौत, लोगों ने लगाया जाम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव का पंचायतनामा भरने के बाद मोचर्री में रखवा दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.