ETV Bharat / state

उमा भारती बोलीं- सिस्टम को सुधारने के लिए बीजेपी को अभी चाहिए 10 और साल

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 7:52 PM IST

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ऋषिकेश से गंगासागर तक कलश यात्रा लेकर जा रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को उमा भारती अपनी कलश यात्रा लेकर इत्रनगरी के महादेवी गंगा घाट पर पहुंची. जहां पर उन्होंने गंगा मां की पूजा की और गंगा किनारे स्थापित प्राचीन मंदिरो में गंगा जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की. उसके बाद उन्होंने गंगा किनारे स्थित गौशाला में गायों को रोटी और गुड़ खिलाया.

उमा भारती
उमा भारती

कन्नौज: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती कलश यात्रा लेकर इत्रनगरी के महादेवी गंगा घाट पर पहुंची. यहां गंगा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने महादेवी गंगा घाट पर भी पूजा अर्चना की. उन्होंने आमजन से गंगा को स्वच्छ बनाने में मदद की अपील की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. बीजेपी सरकार में किसी की पैरवी नहीं चलती है, कोई नेता मंत्री अपराधियों की पैरवी नहीं करता है.

लखीमपुर में हुई हिंसा के मामले पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच सही तरीके से की जा रही है. हम दबाव में किसी पर कार्रवाई नहीं करेंगे. आर्यन खान ड्रग्स मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के रिश्तेदार खुद ड्रग के धंधे में लिप्त हैं. अधिकारी अपना काम कर रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जांच को प्रभावित कर रहे हैं. उमा भारती ने कहा कि सिस्टम बहुत भयानक खराब हो गया. उसको ठीक करने के लिए अभी भाजपा को 10 साल का मौका और देना होगा, तब जाके सिस्टम में सुधारा हो पाएगा.

उमा भारती ने की पत्रकारों से बात.
क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ऋषिकेश से गंगासागर तक कलश यात्रा लेकर जा रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को उमा भारती अपनी कलश यात्रा लेकर इत्रनगरी के महादेवी गंगा घाट पर पहुंची. जहां पर उन्होंने गंगा मां की पूजा की और गंगा किनारे स्थापित प्राचीन मंदिरो में गंगा जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की. उसके बाद उन्होंने गंगा किनारे स्थित गौशाला में गायों को रोटी और गुड़ खिलाया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2019 से 2024 तक उन्हें ऋषिकेश से गंगासागर तक गंगा यात्रा करनी है. कन्नौज के महादेवी गंगा घाट से उनका बड़ा लगाव है. इसे पहले भी यहां पर आ चुकी हैं. कहा कि वह भाजपा के लिए पूर्ण समर्पित है. उनकी गंगा यात्रा के बीच भाजपा चुनाव प्रचार प्रसार के लिए कहेगी तो चुनाव प्रचार भी करेंगी और चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो चुनाव भी लड़ने के लिए भी तैयार हैं.
उमा भारती पहुंची कन्नौज
उमा भारती पहुंची कन्नौज
बीजेपी सरकार में अपराधियों के बचाव के लिए नहीं आते फोन
अयोध्या में महिला बैंकर सुसाइड केस में फंसे आईपीएस अफसर के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में चाहे मंत्री हो पुलिस या कोई अफसर या फिर कोई भी अपराधी क्यों न हो सरकार बचाने की चेष्टा नहीं करती है. पिछली सरकारों में अपराधियों को बचाने के लिए मंत्रियों के फोन आते थे, लेकिनबीजेपी सरकार में अपराधी के बचाव में किसी मंत्री एमएलए एमपी का फोन नहीं आता है. लखीमपुर कांड में विपक्ष द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा कि जो कार्रवाई न्यायोचित प्रक्रिया के अंतर्गत थी वह तुरंत हुई. सीएम योगी ने साफ कहा है कि हम किसी अपराधी को छोड़ेंगे नहीं, लेकिन किसी के दबाव में आकर हम गलत कार्रवाई नहीं करेंगे. लखीमपुर में जो हुआ बहुत ही दुखद है. जिसका स्मरण करना भी बहुत पीड़ादायक है.
महाराष्ट्र के मंत्री जांच को कर रहे प्रभावित
ड्रग मामले पर बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक जांच को प्रभावित करने के लिए टिप्पणी कर रहे हैं. उनका दामाद खुद ड्रग अपराधी पाया गया है. उमा भारती ने कहा कि अधिकारी ठीक काम कर रहा है तो उसमें धर्म कोई मायने नहीं रखता है. अगर जांच अधिकारी ने शादी की झूठी मार्कशीट लगाई थी तो यह सब से 6 महीने बाद क्यों याद आया. जब उनका दामाद पकड़ा गया तो यह सब बातें बनानी शुरू कर दी. ड्रग्स माफिया पूरे भारत पर कब्जा करना चाहते हैं उसको बढ़ावा दे रहा है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री को जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है. जिस प्रकार से मंत्री बयान बाजी कर रहे हैं उसे ड्रग्स माफियाओं के हौसले बुलंद होंगे.
सिस्टम को सुधारने के लिए बीजेपी को और देंगे 10 साल
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद गोवंश की रक्षा करते हैं. हमारे देश का सिस्टम इतना खराब हो गया है जो बहुत प्रकार की तकलीफ खड़ा करता है. अभी ऊपर से आई चीजें नीचे तक पूरी तरह से नहीं पहुंच पाती हैं. इसमें नीचे से थोड़ी विस्फोटक स्थिति लानी होगी जिससे ऊपर की चीजें नीचे तक पहुंच सकें. उमा भारती ने कहा कि हिंदू समाज को गायों के लिए अपना कर्तव्य समझना चाहिए. हर चीज में सरकार का मुंह क्यों देखते हैं. उन्होंने सिखों का उदाहरण देकर कहा कि वे सरकार से कुछ नहीं मांगते. अभी उन्होंने अपनी डोनेशन से एक रास्ता बनवाया था. हिंदू समाज के पास इतना धन है. इतने साधु-संतों की कथाएं होती हैं, इतने बड़े-बड़े पंडाल लगाए जाते हैं उसे करोड़ों रुपए खर्चा होता है और बड़े भंडारे होते हैं. उनकी सारी गंदगी गंगा किनारे छोड़ जाते हैं. उसको गाय खाती और मर जाती है इसलिए साधु संत समाज और धनिक वर्ग के लोगों को गाय की सेवा के लिए भाव लाना होगा.

सरकार का काम बिजली, सड़क, पानी, बेहतर न्याय व्यवस्था, शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना का काम है. जब तक समाज के लोग गायों के लिए आगे नहीं आएंगे तब तक गौशालाओं से गायों की स्थिति सुधरने वाली नहीं है. कहा कि सिस्टम बहुत भयानक खराब हो गया है. ऊपर से जो आता है वह पूरी तरह नीचे नहीं पहुंच पाता है. अभी भाजपा को सिस्टम सुधारने के लिए 10 साल का मौका और देना होगा. तब जाकर सिस्टम में सुधार आ पाएगा. क्योंकि कांग्रेस पहले 40 साल रही है. जरा 10 से 15 साल भाजपा को दीजिए. गाय के चारे के लिए जो 30 रुपए आते हैं वह गाय के मुंह में पहुंचने लगेंगे. योगी आदित्यनाथ सब सिस्टम ठीक कर देंगे.


इसे भी पढ़ें-अमित शाह पर बरसीं प्रियंका, बाेलीं- दूरबीन नहीं चश्मा लगाइए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.