ETV Bharat / state

शादी के लिए लड़की देखने जा रहे बाइक सवार भाई-बहन को ट्रक ने रौंदा, बहन की मौत

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 5:08 PM IST

कन्नौज में ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही बहन की मौत हो गई. जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
भाई-बहन को ट्रक ने रौंदा

कन्नौज: जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र (Gursahaiganj Kotwali area) के जलालाबाद कस्बा स्थित खुदलापुर रेलवे स्टेशन (Khudlapur Railway Station) के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया. हादसे में बहन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका भाई की शादी के लिए लड़की देखने के लिए गुरसहायगंज जा रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. मामले की जांच जारी है.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को गुरसहायगंज कोतवाली के जसोदा चौकी क्षेत्र (Jasoda Chowki Area) के तेरारागी सरैया गांव निवासी सुरेंद्र पाल के पुत्र उपेंद्र की शादी के लिए परिवारिकजन लड़की देखने के लिए जा रहे थे. इस दौरान बहन रेखा भाई उपेंद्र की बाइक पर बैठी थी. जैसे ही उनकी बाइक जलालाबाद कस्बा स्थित खुदलापुर रेलवे स्टेशन के सामने पहुंची. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया.

वहीं, हादसे में रेखा पाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि भाई उपेंद्र पाल गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने जांच पड़ताल करने बाद शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. खुशियां मातम में तब्दील हो गई. पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- लविवि में छात्र पर हमले का मामला, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.