ETV Bharat / state

पति कर रहा था प्रताड़ित, परेशान पत्नी ने की खुदकुशी की कोशिश

कन्नौज में एक महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की. गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पति कर रहा था प्रताड़ित, परेशान पत्नी ने की खुदकुशी की कोशिश
पति कर रहा था प्रताड़ित, परेशान पत्नी ने की खुदकुशी की कोशिश
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 4:07 PM IST

कन्नौजः जिले की सदर कोतवाली इलाके के डाक बंगला की रहने वाली एक महिला ने खुदकुशी की कोशिश की. बताया जा रहा है कि वो पति की प्रताड़ना से परेशान थी. जिसकी वजह से उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की. गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम, तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी जिला अस्पताल पहुंच गये. मजिस्ट्रेट ने महिला के बयान लिये हैं. पीड़ित के पति पर खुदकुशी के लिये दबाव बनाने का भी आरोप लगा है, पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा चौकी क्षेत्र के डाक बंगला निवासी प्रेम नरायण दुबे की बेटी रूबी की शादी सुजान सराय निवासी राजा के साथ हुई थी. शादी के बाद से पति अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा. मांग पूरी न होने पर रूबी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. विवाद बढ़ने पर पति राजा ने रूबी को घर से निकाल दिया. जिसके बाद से वो पिता प्रेम नरायण के घर के पास किराए के मकान में रह रही थी. शनिवार को पति की प्रताड़ना से तंग होकर उसने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की. हालत बिगड़ता देख पिता ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत में सुधार आ गया है.

एडीएम ने लिया महिला का बयान

घटना की सूचना मिलते ही एडीएम गजेंद्र सिंह, तहसीलदार अरविंद कुमार, कोतवाली प्रभारी विकास राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. एडीएम ने महिला का बयान दर्ज किया. फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

कन्नौजः जिले की सदर कोतवाली इलाके के डाक बंगला की रहने वाली एक महिला ने खुदकुशी की कोशिश की. बताया जा रहा है कि वो पति की प्रताड़ना से परेशान थी. जिसकी वजह से उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की. गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम, तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी जिला अस्पताल पहुंच गये. मजिस्ट्रेट ने महिला के बयान लिये हैं. पीड़ित के पति पर खुदकुशी के लिये दबाव बनाने का भी आरोप लगा है, पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा चौकी क्षेत्र के डाक बंगला निवासी प्रेम नरायण दुबे की बेटी रूबी की शादी सुजान सराय निवासी राजा के साथ हुई थी. शादी के बाद से पति अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा. मांग पूरी न होने पर रूबी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. विवाद बढ़ने पर पति राजा ने रूबी को घर से निकाल दिया. जिसके बाद से वो पिता प्रेम नरायण के घर के पास किराए के मकान में रह रही थी. शनिवार को पति की प्रताड़ना से तंग होकर उसने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की. हालत बिगड़ता देख पिता ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत में सुधार आ गया है.

एडीएम ने लिया महिला का बयान

घटना की सूचना मिलते ही एडीएम गजेंद्र सिंह, तहसीलदार अरविंद कुमार, कोतवाली प्रभारी विकास राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. एडीएम ने महिला का बयान दर्ज किया. फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.