ETV Bharat / state

इस हनुमान मंदिर में तीसरी बार हुई चोरी, दानपेटी पर चोरों ने किया हाथ साफ

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 8:42 PM IST

कन्नौज की सदर कोतवाली क्षेत्र के एक हनुमान मंदिर में तीसरी बार चोरी हुई है. चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र में रखे हजारों रुपये पर हाथ साफ कर दिया.

etv bharat
etv bharat

कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा रेलवे रोड स्थित संकट मोचन मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने दानपात्र में रखी हजारों रुपये की नकदी पार कर दी. चोरों ने तीसरी बार मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की सूचना पर पहुंची सरायमीरा चौकी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. मंदिर की कमेटी के सदस्यों ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की मांग की है. संकट मोचन मंदिर में बार-बार हो रही चोरियों से श्रद्धालुओं में आक्रोश बना हुआ है.

क्या है पूरा मामला
शहर के सरायमीरा स्टेशन रोड पर प्राचीन हनुमान जी का संकट मोचन मंदिर स्थित है. बीते मंगलवार की रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दान पात्र में रखे करीब पांच हजार रुपये पार कर दिए. चोर दान पात्र में रखी रेजगारी तक अपने साथ ले गए. बुधवार की सुबह जब मंदिर की देखरेख करने वाले फूल के दुकान मालिक रवि सैनी ने मेनगेट का ताला टूटा देख कमेटी के सदस्यों को चोरी होने की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे सदस्यों ने मंदिर में चोरी होने की जानकारी सरायमीरा चौकी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. मंदिर में लगातार तीसरी बार चोरी होने पर स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं में आक्रोश है. लोगों ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-मतदान कर्मियों पर गुमराह कर वोट डलवाने का आरोप, वीडियो वायरल

तीसरी बार मंदिर को बनाया निशाना
चोरों ने सबसे पहले 20 जनवरी को मंदिर का ताला तोड़कर दान पात्र में रखे करीब 45 हजार रुपए चोरी किए थे. उसके बाद चोरों ने 17 मार्च को दोबारा ताला तोड़कर 10 हजार रुपये पार किए थे. अब चोरों ने 27 अप्रैल की रात तीसरी बार मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र से चोरी की है. इस मंदिर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है. जिसके चलते चोरों का कोई पता नहीं चल पाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.