ETV Bharat / state

कन्नौज: पुलिस थाने से 100 मीटर दूर मोबाइल शोरूम से लाखों का माल पार

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 2:04 PM IST

यूपी के कन्नौज में इंदरगढ़ थाने के पास एक मोबाइल की दुकान की दीवार में पीछे से सेंध लगाकर लाखों रुपये के मोबाइल सहित नकदी चोर चुरा ले गए. शातिर चोरों ने चोरी करने से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी के तार काट दिए.

etv bharat
मोबाइल शोरूम को चोरों ने बनाया निशाना.

कन्नौज: थाना इंदरगढ़ से 100 मीटर दूरी पर स्थित सचिन मोबाइल की दुकान से चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल और नकदी पार कर दिए. रोज की तरह दुकानदार अपनी दुकान बंद कर शाम को घर चला गया. सोमवार की रात चोरों ने दीवार में पीछे सेध लगाकर लाखों के मोबाइल सहित नगदी उठा ले गए.

मोबाइल शोरूम को चोरों ने बनाया निशाना.

पीड़ित का कहना है जैसे ही मंगलवार की सुबह उसने दुकान का शटर खोलकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था. नौ हजार की नकदी, करीब चार लाख कीमत के मोबाइल चोरों ने पार कर दिए हैं. इसके अलावा एक लैपटॉप और सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ ले गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कुछ महीने पहले यहां मोहन तिवारी की किराने की दुकान में सेंध लगाकर हजारों रुपये की चोरी भी हुई थी. इसी महीने में जगतापुर में संजू राठौर की दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नगदी चोरों ने पार कर दिए थे. पुलिस का कहना है कि इंदरगढ़ पुलिस बराबर गश्त करती रहती है.


Intro:कन्नौज : थाने से 100 मीटर के भीतर मोबाइल दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी सहित लाखो का माल हुआ चोरी
-------------------------------------
यूपी के कन्नौज में इंदरगढ़ थाने से पास एक मोबाइल की दुकान में पीछे से सेंध लगाकर लाखों रुपए के मोबाइल सहित नकदी चोर चुरा ले गए है। इस दौरान चोरों ने दूकान में चोरी करने  से पहले ही दुकान में लगे सीसीटीवी के तार काट दिए जिससे चोरों की पहचान करने में पुलिस को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ रही है। सबसे बड़ी बात तो यह रही कि थाने के 100 मीटर के अंदर स्थित इस मोबाइल की दुकान में चोरी होती रही और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। हांलांकि सूचना पर पहुंची पुलिस अब पूरे प्रकरण की जांच में जुट गयी है।  

Body:कन्नौज के थाना इंदरगढ़ जगतापुर में रोड पर सचिन टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान है। रोज की तरह सचिन अपनी दुकान बंद कर शाम को घर चला गया रात में चोरों ने सेध लगाकर लाखों के मोबाइल सहित नगदी को चोरी कर ले गए। सचिन टेलीकॉम थाना क्षेत्र के उद्यमपुर गांव निवासी सचिन कुमार की मोबाइल की दुकान इंदरगढ़ थाना के पास है। रात को रोजाना की तरह दुकान में ताला लगाकर सचिन घर चला गया। सुबह दुकान पर आए और शटर खोलकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। दुकान के पीछे की दीवार कटी थी। सेंध लगाकर चोरों ने माल पार कर दिया। इसमें नौ हजार की नकदी, करीब चार लाख कीमत के मोबाइल पार कर दिया। एक लैपटॉप व सीसी टीवी कैमरे को उखाड़ ले गए। पीड़ित दुकानदार सचिन ने पुलिस को तहरीर दे दी है जिसपर पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई।

लगातार जारी है यहां चोरियों का सिलसिला

आपको बताते चले की कुछ महीने पहले यहां मोहन तिवारी की किराने की दुकान में सेंध लगाकर हजारों की चोरी भी हुई थी और इसी महीने में जगतापुर में संजू राठौर की दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नगदी सहित पार कर दी थी, आज मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी कर चोरों ने इंदरगढ़ पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपने हौसले बुलंद किए वहीं दुकानदारों में भय व्याप्त है। लगातार चोरियों से परेशान पीडित ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँचे इन्दरगढ़ थाना इंचार्ज ने दुकनदारो को पूरा भरोसा दिलाया और कहा जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर चोरो गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इंदरगढ़ पुलिस बराबर गश्त करती रहती है फिर भी चोरियां आए दिन होती रहती हैं जिससे दुकानदार परेशान है।

Conclusion:थाने के पास होती रही चोरी, पुलिस को भनक तक नहीं

कन्नौज के इंदरगढ़ थाना के पास मोबाइल की दुकान में चोरों ने सेंध लगा दी। और पुलिस को भनक तक नहीं हुई। चोरों ने दुकान में नकदी, मोबाइल के साथ सीसी टीवी कैमरे को भी उखाड़ लिया। इसमें नौ हजार की नकदी और करीब चार लाख कीमत के मोबाइल चोर चोरी कर ले गए। एक लैपटॉप व सीसी टीवीपुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।

बाइट - सचिन कुमार - पीड़ित दुकानदार
------------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.