आठवीं की छात्रा पर टीचर की बुरी नजर, पहले छेड़खानी की, फिर दिया लव लेटर

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 1:05 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 10:57 PM IST

Etv Bharat

कन्नौज की एक टीचर ने अपनी हरकतों से न सिर्फ पेशे की मर्यादा लांघी बल्कि स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों के पिता के लिए मुसीबत बढ़ा दी. टीचर ने स्कूल में न सिर्फ आठवीं की छात्रा से छेड़छाड़ की बल्कि उसे एक लव लेटर भी थमा दिया. (Teacher molested student in Kannauj)

कन्नौज : सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित प्राइमरी विद्यालय में तैनात शिक्षक कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा से एकतरफा प्यार में दिल हार बैठे. शिक्षक ने अपने प्यार का इजहार करने के लिए छात्रा को 12 लाइनों का एक लव लेटर थमा दिया. छात्रा ने शिक्षक की ओर से लव लेटर देने की बात परिजनों को बताई. जब परिजनों ने विरोध किया तो शिक्षक लड़ने पर अमादा हो गया. कोतवाली प्रभारी राज कुमार ने बताया कि पीड़ित पिता ने सदर कोतवाली में आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है. मामले सामने आने पर बीएसए कौस्तुभ सिंह ने टीम गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी है.

सदर कोतवाली क्षेत्र एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा गांव में स्थित प्राइमरी विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा है. परिजनों के मुताबिक, विद्यालय में पढ़ाने वाला टीचर हरिओम छात्रा पर बुरी नजर रखता है. वह छात्रा से एकतरफा प्यार करने लगा. शिक्षक ने अपने प्यार का इजहार करने के लिए विद्यालय की छुट्टी होने पर छात्रा को एक प्रेम पत्र भी दे दिया. साथ ही, उसे अकेले में मिलने के लिए बुलाया. छात्रा ने बदनामी के डर की वजह से परिजनों को आपबीती नहीं बताई. इसके बाद टीचर ने छेड़खानी शुरू कर दी. तब छात्रा ने टीचर की हरकत और प्रेम पत्र दिए जाने की बात परिजनों को बताई.

जब वह शिक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो वह झगड़ा करने पर अमादा हो गया. जिसके बाद छात्रा के पिता ने सदर कोतवाली में आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है. कोतवाली प्रभारी राज कुमार के अनुसार, तहरीर में आरोप लगाया है कि विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक हरिओम सिंह कई दिनों से उसकी बेटी के साथ छेड़खानी कर रहे थे. 30 दिसंबर को टीचर ने उसे एक पत्र भी दे दिया. शिकायत करने पर शिक्षक झगड़ा करने लगा. इसके बाद से फोन कर जान से मारने की भी धमकी दे रहा है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. यह मामला सामने आने पर बीएसए ने टीम गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बीएसए कौस्तुभ सिंह ने बताया कि जांच के लिए बनाई गई टीम शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट सौंपेगी. फिलहाल जब आरोपी शिक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसका फोन बंद आ रहा है. वहीं, छात्रा को लव लेटर देने वाले आशिक मिजाज शिक्षक को जांच रिपोर्ट के बाद शुक्रवार की देर शाम बीएसए कौश्तुभ कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है. साथ ही शिक्षक को प्राथमिक विद्यालय कीरतपुर विकास खंड गुगरापुर से संबंध कर दिया है.


पढ़ें : नाबालिग से 15 साल पहले शादी की थी, दो बेटियां होने के बाद हुई गिरफ्तारी

Last Updated :Jan 6, 2023, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.