ETV Bharat / state

सपा विधायक की गाड़ी कंटेनर से टकराकर पलटी, बाल-बाल बची महिला विधायक, गनर-चालक घायल

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 1:59 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 2:30 PM IST

सपा विधायक पूजा पाल का एक्सीडेंट
सपा विधायक पूजा पाल का एक्सीडेंट

13:54 November 20

चुनाव प्रचार में जा रही सपा विधायक की गाड़ी कंटेनर से टकराकर पलट गई.

सपा विधायक पूजा पाल और पुलिस
सपा विधायक पूजा पाल और पुलिस

कन्नौज: मैनपुरी लोकसभा में होने वाले उप चुनाव में प्रचार के लिए जा रही सपा महिला विधायक की कार रविवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तिर्वा कोतवाली के पचोर चौकी क्षेत्र के पास ओवर टेक करते समय कंटेनर से टकरा गई. इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में महिला विधायक को मामूली चोटें आई. जबकि सुरक्षा कर्मी और चालक घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. एसपी, एएसपी, सीओ ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया.

कौशाम्बी जनपद के चायल विधानसभा क्षेत्र की सपा विधायक पूजा पाल को मैनपुरी लोकसभा में होने वाले उपचुनाव में स्टार प्रचारक बनाया गया है. रविवार को चुनाव प्रचार के लिए वह मैनपुरी जा रही थी. जैसे ही उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तिर्वा कोतवाली के पचोर चौकी क्षेत्र के पास कंटेनर को ओवर टेक करते समय कार कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई. इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में विधायक बाल बाल बच गई. उनको मामूली चोटें आई. जबकि उनकी सुरक्षा में लगा गनर सौरभ व चालक मुकेश यादव घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. मामले की सूचना मिलते ही एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी अरविंद कुमार, सीओ शिव कुमार व कोतवाल महेश वीर सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना.

यह भी पढ़ें: कन्नौज मेडिकल कॉलेज में नहीं मिली स्ट्रेचर, बीमार बेटी को लादकर ले गए परिजन

Last Updated : Nov 20, 2022, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.