ETV Bharat / state

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, दो की मौत 5 घायल

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:49 AM IST

यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा

कन्नौज: दिल्ली से सवारियों को लेकर बिहार जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टॉयर फट जाने के कारण हादसे का शिकार हो गई. तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के वनपुरा गांव के सामने हुए इस हादसे के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ चली गई. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार एक यात्री और कार सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मचारियों और पुलिस टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के कारण यहां से सभी घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दुर्घटनाग्रस्त बस को देखते समय हुआ हादसा
दरअसल, शनिवार को दिल्ली से सवारियों को भरकर एक प्राइवेट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर बिहार जा रही थी. जैसे ही बस तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के वनपुरा गांव के सामने पहुंची तभी बस का टॉयर फट गया. टायर फटने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर दूसरी ओर चली गई. जानकारी के मुताबिक, बस में करीब 50 यात्री मौजूद थे. हादसे के बाद यात्री नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त बस को देख रहे थे, तभी पीछे आ रही तेज रफ्तार कार ने हादसे का शिकार हुई बस में टक्कर मार दी. हादसे के बाद बस से उतरकर नीचे खड़े बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद के महदैया गांव निवासी राकेश कुमार ठाकुर की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत गई.

डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हुई कार पलटी

वहीं डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हुई कार पलट गई, जिस कारण कार में बैठी सिलीगुड़ी के जेगावां निवासी शबीना बीवी भी गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके अलावा कार सवार सीताराम, विशाल, दुर्गा शर्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि हादसे में बस सवार शौकत अली व अमरुला भी घायल हो गए. घटना की जानकारी होते ही यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंचे. यूपीडा कर्मियों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस और यूपीडा कर्मियों की टीम ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

इसके बाद मौके पर पर पहुंची पुलिस और यूपीडा कर्मियों की टीम ने घायलों को एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान कार सवार शबीना की मौत हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हादसे में क्षतिग्रस्त बस और कार को कोतवाली परिसर में लाकर खड़ा करवा दिया है. इसके अलावा विधिक कार्रवाई करने के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.