ETV Bharat / state

कन्नौज: ड्यूटी पर जा रहे स्वास्थ्यकर्मी को पुलिस ने पीटा

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 5:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में ड्यूटी पर जा रहे स्वास्थ्यकर्मी की पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी. मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर एसडीएम और सीओ पहुंच कर जांच कर रहे हैं.
स्वास्थ्यकर्मियों ने विरोध जताया.
स्वास्थ्यकर्मियों ने विरोध जताया.

कन्नौज: जिले में ड्यूटी पर जा रहे स्वास्थ्यकर्मी की पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी. पिटाई से नाराज सहकर्मियों ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए काम बंद कर विरोध जताया. स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले की जानकारी सीएमओ को दी.

स्वास्थ्यकर्मी को पुलिसकर्मियों ने पीटा

सीएमओ ने पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले से अवगत कराया. वहीं दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की. मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर एसडीएम और सीओ पहुंच कर जांच कर रहे हैं.

स्वास्थ्य कर्मचारी कन्हैया दुबे वर्तमान में सौरिख समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आईएचआईपी (कम्प्यूटर ऑपरेटर) पद पर कार्यरत हैं. वह कैम्पस में ही रह रहे हैं जो कि ग्राम भारानगला में आशाकर्मी से मिलकर वापस आ रहा था.

आरोप है कि पुलिस बैरिकेडिंग के पास तैनात पुलिसकर्मी ने उसको रोक लिया. उसने बताया कि वह स्वास्थ्य कर्मचारी है और वापस स्वास्थ्य केन्द्र जा रहा है. उसने अपना पास भी दिखाया, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी और उसको पीटना शुरू कर दिया.

इसके बाद कन्हैया ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी अपने चिकित्सा अधिकारी अजहर सिद्दीकी को दी, जिसपर स्वास्थ्य कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच कर उसे स्वास्थ्य केन्द्र ले आए और मामले की जानकरी सीएमओ कृष्ण स्वरुप को दी.

इसे भी पढ़ें:-...जब दुल्हन ने ऑनलाइन लिए सात फेरे, देखिए इस अनोखी शादी को

मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है.
कृष्ण स्वरूप, सीएमओ, कन्नौज

मौके पर एसडीएम और सीओ पहुंचकर जांच कर रहे हैं. दोनों लोगों ने अपने -पने पक्ष रखे हैं. बात इतनी बड़ी नहीं है दोनों ही कोरोना की लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
अमरेंद्र प्रसाद,एसपी, कन्नौज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.