ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी का पता बताओ, 10 हजार का इनाम पाओ

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 5:03 PM IST

कन्नौज में मासूम लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी के ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के जगह-जगह पोस्टर भी चस्पा करवाए हैं.

गुरसहायगंज कोतवाली
गुरसहायगंज कोतवाली

कन्नौज: जिले में बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने आरोपी की फोटो और पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करवा दिए हैं. साथ ही पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है. घटना के 24 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पूरा मामला गुरसहायगंज थाना इलाके का है.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी पवन गुरुवार शाम दूसरे मोहल्ले में रहने वाले दोस्त की नौ वर्षीय पुत्री को टॉफी दिलाने और 20 रुपये देने की बात कहकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. युवक ने बच्ची के साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बच्ची को मक्का के खेत में अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गया था. शुक्रवार को बच्ची अचेत हालत में खेत में पड़ी मिली थी. बच्ची का कानपुर में इलाज चल रहा है. पीड़िता के पिता ने आरोपी दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

इसे भी पढ़ें:पति की मौत के बाद मासूम बेटी के साथ किया बेघर, ससुराल के बाहर बैठी धरने पर


मासूम के साथ हुई हैवानियत के चलते लोगों में आक्रोश है. एसपी प्रशांत वर्मा ने फरार आरोपी पवन चक पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने आरोपी की फोटो सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करवा दी है. साथ ही पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी आरोपी की फोटो वायरल कर दी है. पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं. वहीं, सपा नेताओं ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. पुलिस से आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.