ETV Bharat / state

कपड़ा व्यापारी हत्याकांड: दो आरोपी गिरफ्तार.. इसलिए हुई थी हत्या

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:54 PM IST

कन्नौज पुलिस ने कपड़ा व्यापारी की हत्या के मामले में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक आरोपी जुल्फिकार 2008 में एक बच्चे के अपहरण के बाद हत्या के मामले में भी आरोपी रह चुका है.

कपड़ा व्यापारी हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कपड़ा व्यापारी हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कन्नौज : छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चौधरियान मोहल्ला में कपड़ा व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग हुई सरिया व लाठी बरामद कर ली है. मृतक के मामा ने सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बता दें कि बीते मंगलवार की रात आरोपियों ने छत पर खड़े होकर ताक-झाक का आरोप लगाकर युवक की पिटाई कर हत्या कर दी थी. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.

कपड़ा व्यापारी हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कपड़ा व्यापारी हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये है पूरा मामला

दरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चौधरियान मोहल्ला निवासी सोहेल बीते मंगलवार की रात अपने घर के बाहर बैठा था. तभी मोहल्ले के ही जुल्फिकार, शाहनबाज उर्फ शानू, इरशाद खां, हाशिम, राशिद, शीबू और अरशद ने सोहेल के भाई नोमान पर छत पर खड़े होकर ताक-झाक करने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया था. इसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष होने के बाद सोहेल की लाठी-डंडों व सरिया से पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के मामा शहजाद ने सात लोगों के खिलाफ छिबरामऊ कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

इसे भी पढ़ें-चिनहट में महिला की हत्या कर फेंका गया शव, नहीं हुई शिनाख्त

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा व मंडी चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार शर्मा ने गुरुवार को गश्त के दौरान हत्यारोपी जुल्फिकार व शहनबाज उर्फ शानू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई लाठी व सरिया भी बरामद कर ली है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. बताया जा रहा है कि जुल्फिकार 2008 में एक बच्चे के अपहरण के बाद हत्या के मामले में आरोपी रह चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.