ETV Bharat / state

कन्नौज: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 9 घायल

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 10:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले. इस विवाद में दोनों पक्षों से करीब 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस को दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है.

kannauj news
कन्नौज में जमीन विवाद में मारपीट.

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के महुआ नगला गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर चले. मारपीट में दोनों पक्षों से एक महिला सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने एक घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के महुआ नगला गांव में शनिवार को जमीन की रंजिश को लेकर ब्रजपाल और सरनाम के बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई. थोड़ी देर में दोनों ओर के लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए. विवाद बढ़ने पर अचानक ईंट-पत्थर चलने लगे. अचानक शुरू हुए पथराव से गांव में भगदड़ मच गई.

मारपीट में एक पक्ष से ब्रजपाल सिंह की पत्नी नन्हीं देवी, पुत्र सत्येंद्र, राजेंद्र, राजेश, श्याम सिंह और दूसरे पक्ष से धीरज, वीरपाल, राहुल और बबलू घायल हो गए. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लड़ाई कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. बाद में घायलों ने छिबरामऊ कोतवाली पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल भेज दिया. हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने सत्येंद्र नाम के युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.