ETV Bharat / state

BLO की लापरवाही, जिंदा लोगों को मृत दिखाकर मतदाता सूची से 60 ग्रामीणों के नाम गायब

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 11:41 AM IST

कन्नौज के सौरिख ब्लॉक के कुतुबपुर गांव में जीवित लोगों को मृत दिखाकर वोट काटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि बीएलओ ने गांव के करीब 60 लोगों को मृत दिखाकर वोटर लिस्ट से नाम काट दिए हैं. ग्रामीणों ने एसडीएम से बीएलओ पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

etv bharat
जिंदा लोगों को मृत दिखाकर मतदाता सूची से 60 ग्रामीणों के नाम गायब

कन्नौज: सौरिख ब्लॉक के कुतुबपुर गांव में जीवित लोगों को मृत दिखाकर वोट काटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि बीएलओ ने गांव के करीब 60 लोगों को मृत दिखाकर वोटर लिस्ट से नाम काट दिए हैं. इसके अलावा उनके स्थान पर नए नाम दर्शा दिए है. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद यह मामला सामने आया है. ग्रामीणों को जब उनका नाम सूची में नहीं मिला उन्होंने शिकायत की और मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाने की मांग की है.

बता दें कि सौरिख ब्लॉक के कुतुबपुर गांव के रहने वाले ग्रामीण तिर्वा विधानसभा के बूथ संख्या 142 के मतदाता हैं. लेकिन बीएलओ ने करीब 60 मतदाताओं को मृत दिखाकर मतदाता सूची से नाम काट दिए. जबकि काटे गए नाम के सभी मतदाता जीवित हैं. इसके चलते ग्रामीणों ने बीएलओ पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि उनको मृत दिखाकर बीएलओ ने उनकी जगह पर नए नाम शामिल कर दिए हैं. वहीं अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद ऐसा मामला उजागर होने पर हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें- काम में लापरवाही बरतने पर बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश

पीड़ित लोगों ने बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को शिकायत पत्र दिया है. इसके साथ ही काटे गए नामों को दोबारा वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने की मांग की है. मामले में छिबरामऊ तहसीलदार राजू कुमार ने बताया कि वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने की शिकायत मिली है. हो सकता है कि वोटर के सामने पुरानी लिस्ट हो. नई लिस्ट देखने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी. एक भाग संख्या से इतने नाम मतदाता सूची से नहीं हटाए जा सकते हैं. फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी. जांच में मामला सही पाए जाने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.