ETV Bharat / state

कन्नौज में दबंगों ने किसान को मारी गोली

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 1:23 AM IST

यूपी के कन्नौज जिले में एक किसान को दबंगों ने गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं घायल को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने के चलते उसे कानपुर रेफर कर दिया गया.

किसान को दबंगों ने मारी गोली
किसान को दबंगों ने मारी गोली

कन्नौज: हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र के महादेवा गांव में रंजिश के चलते दबंगों ने किसान पर फायर झोंक दिया. गोली लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. नाजुक हालत में घायल को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत चिंताजनक होने की वजह से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को कानपुर रेफर कर दिया. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी होते ही कन्नौज और बिलग्राम पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. दोनों जिलों की पुलिस ने संयुक्त रूप से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र के महादेवा गांव निवासी संतराम वर्मा पुत्र विजयपाल वर्मा शनिवार की देर रात फसल की रखवाली करने के लिए अपने खेत की ओर जा रहा था. इस दौरान पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ लोग पहले से खेत के पास घात लगाए बैठे थे. खेत के पास पहुंचते ही हमलावरों ने उसे घेर लिया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से संतराम खून से लथपथ होकर खेत में गिर गया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले. उधर गोली की आवाज सुनते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.

घायल अवस्था में पड़े संतराम को देख परिजनों में कोहराम मच गया. आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. गोली मारने की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस व बिलग्राम थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने बताया कि रंजिश के चलते युवक को गोली मारी गई है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.