ETV Bharat / state

कन्नौज में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से युवक की मौत

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 9:25 AM IST

यूपी के कन्नौज जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चालक की मौत हो गई, जबकि एख व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ता कराया गया है.

कन्नौज में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से युवक की मौत
कन्नौज में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से युवक की मौत

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मिघौली गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में चालक समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद ट्रैक्टर में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चालक की मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत होने पर घायल को सैफई रेफर कर दिया. पुलिस ने शव को लेकर मॉर्चरी में रखवा दिया. शनिवार को कागजी कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा.

जानिए पूरा मामला

विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनीधरपुर नगरिया गांव निवासी अवनीश उर्फ रिंकू (25) गांव के ही साथी पिंटू उर्फ मनोज (35) के साथ बीते शुक्रवार को छिबरामऊ निगम मंडी में ट्रैक्टर ट्रॉली से आलू की बिक्री करने आए थे. इस दैरान एक ट्रैक्टर में ट्रॉलियां बांध रखी थी. आलू बिक्री करने के बाद देर रात दोनों वापस जा रहे थे. जैसे ही विशुनगढ़ रोड स्थित मिघौली गांव के पास स्थित ईंट भट्टा के नजदीक पहुंचे, तभी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रैक्टर पलटने से उसमें आग लग गई. भट्टा पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इलाज के दौरान चालक की हुई मौत

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन फानन में दोनों घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान अवनीश उर्फ रिंकू ने दम तोड़ दिया, जबकि पिंटू उर्फ मनोज की हालत गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

परिवार में मचा कोहराम

युवक की मौत की खबर पुलिस ने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन सौ शैय्या अस्पताल पहुंच गए. शव को देख परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को लेकर मॉर्चरी में रखवा दिया. शनिवार को विधिक कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.