ETV Bharat / state

डीसीएम ट्रक की भिड़ंत में चालक की मौत, एक घायल

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 11:09 AM IST

कन्नौज में डीसीएम और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, दूसरा घायल हो गया. चालक ट्रक लेकर घटनास्थल से फरार हो गया.

डीसीएम ट्रक की भिड़ंत
डीसीएम ट्रक की भिड़ंत

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के पांडेयपुरवा गांव के सामने आलू लादकर कानपुर जा रही डीसीएम को सामने आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, आलू व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला.

जानकारी के अनुसार, अयोध्या जनपद निवासी हुसैन आलू व्यापारी हैं. वह डीसीएम में आलू लादकर कानपुर मंडी जा रहे थे. डीसीएम तिलपई गांव निवासी शिव प्रताप चला रहा था. जैसे ही उनकी डीसीएम गुरसहायगंज कोतवाली के जसोदा चौकी क्षेत्र के अंर्तगत जीटी रोड स्थित पांडेयपुरवा गांव के सामने पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने डीसीएम में टक्कर मार दी. हादसे में चालक शिव प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, आलू व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें: होटल की छत से गिरा युवक, महिला मित्र के साथ मना रहा था जन्मदिन

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना जसोदा चौकी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टममार्टम के लिए भेज दिया गया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. चौकी प्रभारी राम मनोज द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.