कन्नौज में पूर्व बीडीसी सदस्य पर जानलेवा हमला, 16 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 7:02 PM IST

पूर्व बीडीसी पर जानलेवा हमला करने पर 16 के खिलाफ रिपोर्ट

कन्नौज सदर के संदोहनपुरवा गांव में सड़क पर मवेशी बांधने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने 30 सितंबर को पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने 10 नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के संदोहनपुरवा गांव में सड़क पर मवेशी बांधने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने 30 सितंबर को पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला कर दिया था. पूर्व बीडीसी पर फायर भी किया था. इस मामले में पुलिस ने 10 नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के संदोहनपुरवा गांव निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य आशीष कुमार सविता पुत्र प्रभु दयाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि बीती 30 सितंबर की रात वह घर जा रहे थे. गांव के ही इतवारी लाल के मवेशी सड़क पर बंधे हुए थे. इससे वहां से गुजरने में दिक्कत हो रही थी. आरोप है कि जब मवेशी हटाने के लिए कहा तो आरोपी गालीगलौज कर झगड़ा करने पर आमदा हो गए.

यह भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी मामला: मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 45 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी योगी सरकार

आशीष का आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उनके घर पर हमला कर दिया. इतवारी लाल, मानस, सुखराम, बबलू, रितेश, शिवम, श्यामू, शीपू, गनेश, संतोष समेत करीब आधा दर्जन अज्ञात लोग लाठी-डंडों, बेलचा, फावड़ा व बंदूक लेकर आए. सभी आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला किया.

आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया. वह इस हमले में बाल-बाल बच गए. उन्होंने कहा कि चीख सुनकर पत्नी कीर्ति व पिता प्रभुदयाल भी मौके पर आ गए. आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी. ग्रामीणों के आने के बाद आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकले. सोमवार को पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की. इनमें दस लोगों के खिलाफ नामजद और छह लोगों के खिलाफ अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.