ETV Bharat / state

कन्नौज में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, खाली कारतूसों का खेल भी उजागर

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 5:55 PM IST

Etv Bharat Illegal arms factory busted in Kannauj
Etv Bharat Illegal arms factory busted in Kannauj

पुलिस की चौकसी से कन्नौज में अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. एसपी कुंवर अनुपम सिंह के मुताबिक, इस फैक्ट्री में कई तरह के तमंचे बनाए जा रहे थे. (Illegal arms factory busted in Kannauj)

कन्नौज : गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा रोड स्थित ऊंचा गांव में बने एक कोल्ड स्टोर में पुलिस ने बुधवार को अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी. पुलिस को मौके से 21 तमंचा, 490 कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने मौके से दो शातिर लोगों को भी तमंचा बनाते पकड़ा. एसपी कुंवर अनुपम सिंह के मुताबिक पकड़े गए लोग खाली कारतूसों को दोबारा बारूद भरकर लाइव राउंड के लिए तैयार करते थे. कारतूस तैयार होने के बाद तमंचों को साथ बिक्री करते थे. यह लोग खाली कारतूस कहां से लाते थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस टीम खोखा बेचने वाले शस्त्रधारकों की तलाश करेगी.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा गांव स्थित एक कोल्ड स्टोर में कुछ लोग चोरी छिपे अवैध असलहा फैक्ट्री चला रहे थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा फैक्ट्री (Illegal arms factory in kannauj )का भंडाफोड़ किया. पुलिस को मौके से असलहा बना रहे खाड़ेदेवर गांव निवासी राजीव कुमार व डुडवाबुजुर्ग गांव निवासी पप्पू उर्फ तहसीन को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मौके से 315 बोर के 14, 12 बोर के 7 तमंचा, 84 जिंदा कारतूस, 406 खाली कारतूस, गन पाउडर, गंधक, पोटाश समेत अन्य सामान बरामद किया.

बुधवार को एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापे और पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी. जांच में सामने आया है कि शस्त्र की दुकानों और लाइसेंस धारकों से खोखा प्राप्त करते थे. यह लोग लंबे समय से अवैध असलहा बनाने काम कर रहे थे. इन लोगों को गंधक, पोटाश, गन पाउडर के मिश्रण को बारूद में कनर्वट करने का अनुपात पता है. ये सबी बारूद में आग लगाकर टेस्ट करते थे.

शस्त्रधारकों का होगा सत्यापन : खाली कारतूसों को एकत्र कर भरकर बिक्री करने का मामला सामने आने पर अब पुलिस शस्त्रधारकों का सत्यापन करेगी. एसपी ने बताया कि यह लोग कारतूस कहां से लेते थे, इसकी जांच की जा रही है. टीम यह भी जांच करेगी कि शस्त्रधारक ने कितने कारतूस खरीदे, कितने बचे है और खाली कारतूस कहां गए. गड़बड़ी मिलने पर लाइसेंस रद्द कर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : राज्यमंत्री के नाम पर ठगी करने वाले दो भाई गिरफ्तार, युवक को नौकरी दिलाने का दिया था झांसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.