ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान की पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी हिरासत में

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 6:22 AM IST

Updated : Dec 15, 2022, 6:48 AM IST

पीट-पीटकर हत्या
पीट-पीटकर हत्या

कन्नौज में चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. कहा जा रहा है कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप की शिकायत के बाद ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए गए थे. इसको लेकर ही रंजिश चल रही थी. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के नरुइया गांव में बुधवार को प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच विवाद के बाद खूनी संघर्ष हो गया. आरोप है कि प्रधान के परिजनों ने पूर्व प्रधान को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मामले की सूचना मिलते ही छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप की शिकायत के बाद ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए गए थे. इसको लेकर दोनों पक्षों में रंजिश थी. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि दो पक्षों के मध्य झगड़े में एक शख्स की मौत हुई है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

दरअसल, तालग्राम थाना क्षेत्र के नरुइया ग्राम पंचायत में सरोजनी यादव चुनाव जीतकर प्रधान बनी थीं. इसके बाद से प्रधान सरोजनी यादव और पूर्व प्रधान अरूण शाक्य के बीच चुनावी रंजिश चल रही थी. ग्रामीणों के मुताबिक, पूर्व प्रधान व ग्रामीणों ने प्रधान सरोजनी यादव पर विकास कार्यों व हैंडपंप के रिबोर में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी. मामले की जांच के बाद प्रधान के वित्तीय अधिकार को सीज कर दिया गया था. विकास कार्यों को कराने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया था. समिति में पूर्व प्रधान को भी शामिल किया गया था.

पूर्व प्रधान गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में हैंडपंप का काम करवा रहे थे. तभी किसी बात को लेकर प्रधान व पूर्व प्रधान के बीच कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर बुधवार देर शाम प्रधान के परिजनों ने पूर्व प्रधान व उसके भाई विजय और नीलू पर हमला बोल दिया. पूर्व प्रधान को पीट-पीटकर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने पूर्व प्रधान को तिर्वा मेडिकल कॉलेज और वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान पूर्व प्रधान अरूण शाक्य ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: होमवर्क पूरा नहीं होने पर प्रिसिंपल ने डांटा तो छात्रा ने बिल्डिंग से लगाई छलांग

घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मामले की जानकारी ली और ढांढस बंधाया. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को मोचर्री में रखवा दिया. थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Dec 15, 2022, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.