ETV Bharat / state

कन्नौज: जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच चले ईंट-पत्थर, पांच लोग घायल

author img

By

Published : May 27, 2020, 5:33 PM IST

यूपी के कन्नौज में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले और फायरिंग हुई. दोनों के पांच लोग इस मारपीट में घायल हुए हैं.

dispute between two groups
दोनों पक्षों की ओर से सौरिख थाने में तहरीर दी गई है

कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमे पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

भावलपुर ग्राम निवासी पूसेलाल कोरी और सुरेश दिवाकर निवासी ग्राम गढ़िया पाह के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह ने जब लेखपाल अवध नारायन पांडेय से नाप कराकर पूसेलाल कोरी का पट्टा निकलवाया तो सुरेश दिवाकर नाराज हो गए.

dispute between two groups
दोनों पक्षों की ओर से सौरिख थाने में तहरीर दी गई है

इसके बाद प्रधान इंद्रपाल सिंह ने सुरेश दिवाकर से कहा कि पूसेलाल सही है और सुरेश गलत है. इस बात को लेकर बीती रात सुरेश दिवाकर अपने बेटे अजीत, पुष्पेंद्र और कुछ लोगों के साथ ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह के घर पहुंचा. इस दौरान दोनो पक्षों के बीच कहासुनी हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. मामला शांत होने के थोड़ी देर बाद दोनों पक्षों में फिर से मारपीट हो गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. मारपीट के बाद दोनों पक्षों की ओर से सौरिख थाने में तहरीर दी गई. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.