ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव की रंजिश में दबंगों ने दंपति पर की फायरिंग, 41 लोगों पर FIR

author img

By

Published : May 16, 2021, 12:24 PM IST

कन्नौज में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दबंगों ने दंपति पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने प्रकरण में 41 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दबंगों ने दंपति पर फायर झोंका
पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दबंगों ने दंपति पर फायर झोंका

कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के मुगरा गांव में शनिवार को चुनावी रंजिश में दबंगों ने घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया. मारपीट कर दबंगों ने दंपति पर फायर झोंक दिया. इस फायरिंग में पति-पत्नी दोनों बाल-बाल बच गए. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 41 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. साथ ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार ठठिया थाना क्षेत्र के मुगरा गांव निवासी सूरज पाल ने प्रधानी चुनाव में अनिल को समर्थन किया था, जिसको लेकर हिम्मापुरवा गांव निवासी गिरीश यादव उनसे रंजिश मानने लगा था. शुक्रवार की देर रात गिरीश यादव ने अपने साथी रंपत सिंह, शीलू, गीतम सिंह, जितेंद्र, सौरभ, धीरेंद्र, सुरेश, कश्मीर, शैलेश, अनिल, आकाश, रवि, सर्वेश, गोपी व नीलू समेत करीब 50 लोगों के साथ सूरज पाल के घर पर धावा बोल दिया. दबंगों ने जमकर घर में तांडव मचाया. इससे गांव में भगदड़ मच गई. घर में मौजूद पुरुषों के अलावा महिलाओं व बच्चों को भी जमकर पीटा गया. आरोप है कि दबंगों ने मारपीट के बाद पीड़ितों को जान से मारने के लिए से फायर कर दिया, जिसमें सूरज व उसकी पत्नी बाल-बाल बच गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, कहीं मर्डर तो कहीं जानलेवा हमला

41 लोगों पर FIR दर्ज
पीड़ित की तहरीर पर शनिवार को ठठिया पुलिस ने गिरीश यादव रंपत सिंह, शीलू, गीतम सिंह, जितेंद्र, सौरभ, धीरेंद्र, सुरेश, कश्मीर, शैलेश, अनिल, आकाश, रवी, सर्वेश, गोपी, नीलू, रोहित, नन्हे, स,रोज, नितिन कुमार, रवि, धर्मेंद्र, अमित, सीटू कुमार, परमेश, राजीव, अनिल, देवेंद्र, पुष्पेंद्र उर्फ गुड्डू, सचिन, विजय, योगेंद्र, कल्याण, विजय बहादुर, महेश, नीटू, नरेंद्र, रामबिलास, अमर सिंह, सुघर सिंह, बसंत, सोनू, अखिलेश, पंकज, राकेश, सचिन, कुलदीप समेत 41 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि चुनाव की रंजिश के चलते मारपीट हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.